प्रतापगढ , थाना अंतू के गौरबारी बाजार में बारात से लौट रहे दसियापुर निवासी अभिषेक ओझा व विपिन मिश्रा को कुछ लोगों ने गोली मार दी गोली अभिषेक के हाथ व विपिन के पैर व पीठ में लगी है घटना रात दस बजे की बताई जाती है पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है घटना में पडोसी गांव रैवीं रजानीपुर के तीन युवकों का नाम सामने आ रहा है।फिलहाल घायलो कोजिलाचिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook