लखीमपुर खीरी (मोहम्मद रिजवान)
मोहम्मदी-खीरी। नगर निकाय चुनाव में नये परसीमन के उपरान्त वार्डो्र की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरान्त मोहल्ला शंकरपुर छावनी एवं इस्लामाबाद को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किया गया शेष 23 वार्डो में 11 सीटे सामान्य वर्ग के लिये छोड़कर सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग महिला सहित अन्य पिछड़ा वर्ग्र के लिये आरक्षित की गयी है। नये आरक्षण से तमाम दावेदारो के समीकरण ही बदल गये।
नगर पालिका परिषद में नये परसीमन के बाद लगभग हर वार्ड का इतिहास भूगोल बदल गया। जिससे तमाम दावेदार पाले से बाहर हो गये। फिर भी तमाम दावेदार जो पिछड़ा वर्ग के है वह सामान्य सीट पर ताल ठोक रहे है। इस बार नये परसीमन के उपरान्त मोहल्ला शंकरपुर छावनी और इस्लामाबाद को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किया गया तो दो महिला पिछड़ा वर्ग्र, चार सीटे पुरूष पिछड़ा वर्ग्र के लिये आरक्षित की गयी है। इस नये आरक्षण से कई मौजूदार सभासद भी इस बार अपने वार्ड से चुनाव नही लड़ पायेगे। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा परसीमन एवं आरक्षण प्रक्रिया को पूरा कर र्निवाचन आयोग, निकाय चुनाव को भेजे गये परसीमन एवं आरक्षण को हरी झण्डी भी दी जा चुकी है। फिर भी नगर पालिका के द्वारा प्रेस को जानकारी से वंचित रखा जा रहा है। जब प्रमुख सचिव निकाय ने मीडिया को सूचना का आदन-प्रदान करने का आदेश कर रखा है फिर भी पालिका कर्मी मीडिया को सूचनाए नही दे रहे है। इस नये आरक्षण से तमाम दावेदार बिना लड़े ही पाले से बाहर हो गये वही कुछ दावेदार जिन्हे चुनाव लड़ने का फूबिया हो गया है वह चुनाव लड़ने पर कमर कसे बैठे है। सभासद दावेदारो के साथ-साथ अध्यक्ष पद के लिये भी लोग जोर-शोर से लगे है। मतदाता सूचियो में माथ पच्ची कर फर्जी्र वोट कटवाने और छूटे वोट बढ़वाने की प्रक्रिया जोरो पर है। सपा के अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार पूर्व मंत्री डाक्टर आरए उस्मानी के अत्यन्त करीबी सपा नेता जमाल मंसूरी जोर शोर से लगकर जन सम्र्पक कर रहे है।
मोहम्मदी-खीरी। नगर निकाय चुनाव में नये परसीमन के उपरान्त वार्डो्र की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरान्त मोहल्ला शंकरपुर छावनी एवं इस्लामाबाद को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किया गया शेष 23 वार्डो में 11 सीटे सामान्य वर्ग के लिये छोड़कर सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग महिला सहित अन्य पिछड़ा वर्ग्र के लिये आरक्षित की गयी है। नये आरक्षण से तमाम दावेदारो के समीकरण ही बदल गये।
नगर पालिका परिषद में नये परसीमन के बाद लगभग हर वार्ड का इतिहास भूगोल बदल गया। जिससे तमाम दावेदार पाले से बाहर हो गये। फिर भी तमाम दावेदार जो पिछड़ा वर्ग के है वह सामान्य सीट पर ताल ठोक रहे है। इस बार नये परसीमन के उपरान्त मोहल्ला शंकरपुर छावनी और इस्लामाबाद को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किया गया तो दो महिला पिछड़ा वर्ग्र, चार सीटे पुरूष पिछड़ा वर्ग्र के लिये आरक्षित की गयी है। इस नये आरक्षण से कई मौजूदार सभासद भी इस बार अपने वार्ड से चुनाव नही लड़ पायेगे। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा परसीमन एवं आरक्षण प्रक्रिया को पूरा कर र्निवाचन आयोग, निकाय चुनाव को भेजे गये परसीमन एवं आरक्षण को हरी झण्डी भी दी जा चुकी है। फिर भी नगर पालिका के द्वारा प्रेस को जानकारी से वंचित रखा जा रहा है। जब प्रमुख सचिव निकाय ने मीडिया को सूचना का आदन-प्रदान करने का आदेश कर रखा है फिर भी पालिका कर्मी मीडिया को सूचनाए नही दे रहे है। इस नये आरक्षण से तमाम दावेदार बिना लड़े ही पाले से बाहर हो गये वही कुछ दावेदार जिन्हे चुनाव लड़ने का फूबिया हो गया है वह चुनाव लड़ने पर कमर कसे बैठे है। सभासद दावेदारो के साथ-साथ अध्यक्ष पद के लिये भी लोग जोर-शोर से लगे है। मतदाता सूचियो में माथ पच्ची कर फर्जी्र वोट कटवाने और छूटे वोट बढ़वाने की प्रक्रिया जोरो पर है। सपा के अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार पूर्व मंत्री डाक्टर आरए उस्मानी के अत्यन्त करीबी सपा नेता जमाल मंसूरी जोर शोर से लगकर जन सम्र्पक कर रहे है।
Post a Comment
Blogger Facebook