Ads (728x90)

प्रतापगढ़ ।(प्रमोद श्रीवास्तव) सत्ता बदल गयी लेकिन पुलिस वाले अपना तरीका बदलने को बिल्कुल तैयार नही हैं। न्याय पाने के लिये लोग पुलिस के पास जाते हैं ताकि उन्हें वहाँ न्याय मिले। लेकिन न्याय मिलने के बजाय पीङित के अन्याय किया जा रहा है‌‌। आखिरकार क्या कारण है तहरीर देने के बाद भी क ई दिन बीत गये लेकिन नगर कोतवाली मे मुकदमा आजतक दर्ज नहीं हुआ। सूत्रों की माने तो नगर कोतवाली पुलिस द्वारा रुपये लेकर पीङित की तहरीर को कूङे के ङब्बे मे फेंक दिया गया। पीङत परिवार बीते कल भी नगर कोतवाली मे तहरीर के बारे मे जानकारी लेने गया कि अगर उसका मुकदमा नही लिखा गया है तो उसकी तहरीर तो बता दे कहां है मगर किसी के कोई जवाब नही था कि तहरीर जमीन निकल गयी या आसमान मे उङ गया । मामला 10/5/17 बुधवार की शाम का है पहले तो दबंग युवकों ने विश्व हिन्दु महासंघ के रा्ज्य सदस्य गौतम योगी के साथ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। तो अभद्र व्यवहार करने वालों को स्थानीय लोगों की मदद से पकङ कर नगर कोतवाली मे ले जाया गया। उसी दौरान दबंग युवकों के एक दर्जन से अधिक साथियों ने गौतम योगी के मामा के लङके राज को स्टेशन रोङ के पास से कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया। उसे पलटन बाजार के पास मे ले जाकर पहले तो लाठी,ङण्ङों,बेल्ट से जमकर पीटा गया। जिससे युवक राज को क ई जगह गम्भीर चोटों भी लग गयी । दबंग युवको ने जमकर मारने पीटने के बाद पीङित राज को छोङ दिया । जब वह अपने परिवार वालों के साथ नगर कोतवाली मे पहुचा तो उसने वहाँ पर अपनी आपबीती पुलिस वालों को बताई फिर उसे मेङिकल के लिये पुलिस द्वारा जिला अस्पताल मे भेजा गया । जिला अस्पताल मे हुये मेङिकल रिपोर्ट मे स्पष्ट है कि युवक राज को क ई जगह गम्भीर चोट लगी है। युवक राज नगर कोतवाली मे आता है और लिखित तहरीर दे देता जिसमे उसने आरोप लगया है कि दबंग युवको द्वारा उसका अपहरण किया गया,उस पर जानलेवा हमला किया गया,जान से मारने की धमकी दी गयी । लेकिन तहरीर देने के बावजूद नगर कोतवाली पुलिस वालों पर कोई फर्क नही पङता है। रुपये लेकर मामले को दबा दिया गया, इसलिये आजतक मुकदमा दर्ज नही हो सका। पीङित और उसके परिवार वालों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। क्या जब पीङित परिवार के साथ कोई बङी घटना घट जायेगी तब पुलिस प्रशासन जागेगा। क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार मे भी पीङित को न्याय नही मिलेगा। इस कदर अपराधियों के हौसले जो बुलन्द हो रहे है उसमे सबसे बङा कारण अपराधियों पर मुकदमा दर्ज न होना है।

Post a Comment

Blogger