Ads (728x90)

बलिया 02 मई (नकुल बालियान)। उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में मंगलवार को लेनदेन के विवाद में नगर पंचायत के अध्यक्ष ने अपने भाई संग मिलकर बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी को गोली मार हत्या कर दी। घरवालों ने हत्या का आरोप पंचायत अध्यक्ष व उसके भाई पर लगाते हुए थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, बासडीह कस्बा के उत्तर टोला निवासी राजू गुप्ता (45) की बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान हैं। वह बहुत बड़े व्यापारी थे। घरवालों ने बताया कि देररात्रि दुकान बंद करके राजू जब घर लौट रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी संतोष सिंह के घर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया। गोली की आवाज सुनकर निकले पड़ोसी ने राजू को ज़मीन पर खून से लथपथ देखा तो परिजनों को जानकारी देते हुए आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में लेकर पहंुचा। जहां डाक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस के खि़लाफ़ जमकर परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मुर्दाबाद के नारे के साथ व्यपारियो ने विरोध jकिया। मामले गम्भीर होता देखकर सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा देते हुए आक्रोशितों को शांत कराया। परिवार ने पुलिस को बताया कि पैसे की लेन देन के चलते विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले मृतक राजू गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की भी गुहार लगाई थी। चश्मदीद की माने तो राजू की हत्या में बासडीह नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील सिंह और उनके भाई ब्लाक प्रमुख बिट्टू सिंह का नाम बताया जा रहा हैं। घरवालों ने भी उन्हीं भाईयों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी हैं। अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं, जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Blogger