भिवंडी। एम हुसेन। चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आगामी 24 मई को होनें वाले भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के कुल 23 प्रभागों के 90 नगरसेवकों हेतु होनें जा रहे चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा 29 अप्रैल से अंतिम तारिख 6 मई तक कुल 629 नामांकन फार्म भरे गये हैं. उक्त जानकारी मनपा जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके द्वारा प्रदान की गई है.
उल्लेखनीय है कि, आगामी 24 मई को होनें जा रहे भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव हेतु 29 अप्रैल से नामांकन की आख़िरी तारीख 6 मई अपरान्ह 3 बजे तक कुल 629 आनलाइन द्वारा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फ़ार्म चुनाव अधिकारियों के समक्ष भरे गये हैं. मनपा प्रशासन द्वारा 5 प्रभागों में कुल 8 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. राजनैतिक पार्टियों द्वारा बी फ़ार्म देकर उम्मीदवारी प्रदान की गई है. जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके नें बताया कि, नामांकन फार्म की जांच व प्रत्याशी सूची 8 मई, 11 मई को प्रत्याशी नाम पीछे लिए जानें की प्रक्रिया एवं 12 मई को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह सहित अंतिम बूथ मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है.
. राजनैतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन हेतु दिए गए बी फार्म भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी नें बताया कि, मनपा चुनाव में कुल 59 उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा बी फ़ार्म देकर उम्मीदवारी प्रदान की गई है.इसी प्रकार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के अनुसार, मनपा चुनाव में कुल 65 उम्मीदवारों को उम्मीदवारी देते हुए पार्टी द्वारा बी फ़ार्म दिया गया है। समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव(लाला) के अनुसार, समाजवादी पार्टी द्वारा कुल 9 मनपा प्रभागों में अर्थात 36 प्रत्याशियों को पार्टी का बी फ़ार्म देते हुए नामांकन दाखिल कराया गया है. कोणार्क विकास आघाडी प्रमुख पूर्व महापौर विलास पाटिल के अनुसार, कोणार्क विकास आघाडी द्वारा 24 सशक्त उम्मीदवारों को पार्टी का बी फ़ार्म देते हुए नामांकन दाखिल कराया गया है. भिवंडी विकास का नारा लेकर प्रथम बार चुनावी मैदान में उतरे भिवंडी डेबलपमेंट फ्रंट के संयोजक पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव फाजिल अंसारी नें बताया कि, भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट द्वारा कुल 16 प्रत्याशी चुनावी समर में उतारे गये हैं. राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के अनुसार, 33 उम्मीदवारों को पार्टी का बी फ़ार्म देकर नामांकन दाखिल कराया गया है. शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष मानें नें बताया कि, शिवसेना द्वारा कुल 50 प्रत्याशियों को बी फ़ार्म देकर नामांकन दाखिल कराया गया है.
टिकट न मिलने से नाराज भिवंडी शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा रेहाना अंसारी ने पार्टी व पद से त्यागपत्र दे दिया है और कोणार्क विकास आघाडी में प्रवेश किया है, इसी प्रकार भिवंडी शहर महिला समाजवादी पार्टी अध्यक्षा यास्मीन सिद्दीकी ने पार्टी व पद से त्यागपत्र दे दिया है ।
उल्लेखनीय है कि, आगामी 24 मई को होनें जा रहे भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव हेतु 29 अप्रैल से नामांकन की आख़िरी तारीख 6 मई अपरान्ह 3 बजे तक कुल 629 आनलाइन द्वारा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फ़ार्म चुनाव अधिकारियों के समक्ष भरे गये हैं. मनपा प्रशासन द्वारा 5 प्रभागों में कुल 8 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. राजनैतिक पार्टियों द्वारा बी फ़ार्म देकर उम्मीदवारी प्रदान की गई है. जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके नें बताया कि, नामांकन फार्म की जांच व प्रत्याशी सूची 8 मई, 11 मई को प्रत्याशी नाम पीछे लिए जानें की प्रक्रिया एवं 12 मई को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह सहित अंतिम बूथ मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है.
. राजनैतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन हेतु दिए गए बी फार्म भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी नें बताया कि, मनपा चुनाव में कुल 59 उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा बी फ़ार्म देकर उम्मीदवारी प्रदान की गई है.इसी प्रकार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के अनुसार, मनपा चुनाव में कुल 65 उम्मीदवारों को उम्मीदवारी देते हुए पार्टी द्वारा बी फ़ार्म दिया गया है। समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव(लाला) के अनुसार, समाजवादी पार्टी द्वारा कुल 9 मनपा प्रभागों में अर्थात 36 प्रत्याशियों को पार्टी का बी फ़ार्म देते हुए नामांकन दाखिल कराया गया है. कोणार्क विकास आघाडी प्रमुख पूर्व महापौर विलास पाटिल के अनुसार, कोणार्क विकास आघाडी द्वारा 24 सशक्त उम्मीदवारों को पार्टी का बी फ़ार्म देते हुए नामांकन दाखिल कराया गया है. भिवंडी विकास का नारा लेकर प्रथम बार चुनावी मैदान में उतरे भिवंडी डेबलपमेंट फ्रंट के संयोजक पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव फाजिल अंसारी नें बताया कि, भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट द्वारा कुल 16 प्रत्याशी चुनावी समर में उतारे गये हैं. राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के अनुसार, 33 उम्मीदवारों को पार्टी का बी फ़ार्म देकर नामांकन दाखिल कराया गया है. शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष मानें नें बताया कि, शिवसेना द्वारा कुल 50 प्रत्याशियों को बी फ़ार्म देकर नामांकन दाखिल कराया गया है.
टिकट न मिलने से नाराज भिवंडी शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा रेहाना अंसारी ने पार्टी व पद से त्यागपत्र दे दिया है और कोणार्क विकास आघाडी में प्रवेश किया है, इसी प्रकार भिवंडी शहर महिला समाजवादी पार्टी अध्यक्षा यास्मीन सिद्दीकी ने पार्टी व पद से त्यागपत्र दे दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook