Ads (728x90)

बीएसए का स्वागत करते अनुदेषक

कन्नौज, हिन्दुस्तान की आवाज, ( अनुराग चैहान )

कन्नौज। केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय बढोत्तरी किए जाने वर अनुदेषकों ने खुषी का इजहार किया। बेसिक षिक्षा अधिकारी का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया।

शनिवार को पूर्व माध्यमिक अनुदेषक कल्याण समिति के तत्वाधान में बेसिक षिक्षा अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह का स्वागत किया गया। उन्होंने अनुदेषकों को विष्वास दिलाया कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी अनुदेषकों का समायोजन कर दिया जाएगा। इस मौके पर नीलेष कुमार, अखिलेष कुमार, चरन सिंह, सचिन कटियार, प्रदीप कुमार, शैलेन्द्र राणा, दिलीप पाल, रीता कुमारी, प्रषान्त यादव, विपिन देव यादव, अनुदेषक संघ के संरक्षक राजपाल सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger