Ads (728x90)

चौकी प्रभारी पर अवैध वसूली का आरोप


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज ( संतोष गिरी )

मीरजापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कछवांडीह गांव निवासी जीतलाल मौर्या ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से चौकी प्रभारी कछवां पर अवैध वूसली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक को भेजे गए अपने शिकायती पत्र में जीतलाल ने आरोप लगाया है कि कछवां चौकी प्रभारी वीर बहादुर चैधरी उसे व उसके परिजनों को थाने में बुलाकर बराबर डराने धमकाने के साथ फर्जी मुकदमें में फांस देने की धमकी दे रहे है। वह नाजायज रूप से रूपयों की मांग कर रहे है। असमर्थता जताने पर धमका रहे है। कई बार रूपया लेने के बाद छोड़े है ऐसी स्थिति में वह व उनका परिवार मानसिक तनाव में चल रहा है। आरोप है कि उनकी कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश बना हुआ है। दरोगा के दहशत से परेशान लोगों ने दरोगा के स्थानान्तरण की मांग की है।



Post a Comment

Blogger