Ads (728x90)

मीरजापुर ( संतोष गिरी ) मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी के समीप शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया और भागने लगा। आसपास के लोगों की तत्परता को देख ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार कि लिए भिजवाने के साथ ट्रक को कब्जें में ले लिया है। मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी दयाराम बिंद पुत्र बउ गांव के ही कल्पनाथ पटेल उर्फ मुन्ना पुत्र विजय कुमार के साथ शनिवार को बाइक से सवार होकर कहीं जा रहे थे कि जैसे ही ददरा पहाड़ी के पास पहुंचे थे कि उधर से गुजर रहे ट्रक ने बाइक सवार दोनों लोगों को रौंदते हुए भागने लगा। जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ दोनों घायलों को उपचार के लिए एम्बुलंेस से स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भिजवाया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक होनी बताई जा रही है। घटना के बाद मौके से चालक मनोज कुमार निवासी सोराव, इलाहाबाद जो पीछे की सीट पर बैठा था फरार हो गया। जबकि खलासी राकेश तिवारी पुत्र रामकुमार निवासी लालपुर इलाहाबाद जो गाड़ी चला रहा था को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

Blogger