जेसीबी से खोदी गई मिट्टी
कन्नौज, हिन्दुस्तान की आवाज, ( अनुराग चौहान )
कन्नौज। सडक निर्माण के कार्य में जेसीबी से काम किए जाने की षिकायत पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने कार्य रूकवा दिया। इससे मनरेगा मजदूरों में हडकंप मच गया।
थाना ठठिया के अज्योरा गांव से सोनपुरवा गांव तक सडक निर्माण का कार्य चल रहा है। बताया गया कि ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरांे की जगह जेसीबी मषीन लगाकर काम करवा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी षिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची ठठिया थाना पुलिस ने कार्य रूकवा दिया। इससे ग्राम प्रधान अनिल दिवाकर व अन्य मजदूरों में हडकंप मच गया। गौरतलब है कि प्रधान की खाऊ कमाऊ नीति के चलते मजदूरों को कार्य नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण ग्रामसभा में एक सैकडा से अधिक मजदूर होने के बाद भी मजदूरांे को महज 18 दिन ही काम मिल सका।
Post a Comment
Blogger Facebook