Ads (728x90)

कन्नौज (अनुराग चौहान ) जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर संस्थागत प्रसव सरकारी अस्पताल में कराने पर जोर देते हुए कहा कि आषा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री इस कार्य में विषेष ध्यान रखें। उन्होंने प्रसव शत प्रतिषत रूप से कराए जाने के निर्देष दिए। अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जिस आंगनबाडी या आषा के क्षेत्र में होम डिलेवरी पाई जाती है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नवजात षिषुओं व बच्चों का नियमित टीकाकरण कराने के साथ सीएचसी व पीएचसी पर प्रसव की व्यवस्था रखने के निर्देष दिए। संस्थागत प्रसव हसेरन में कम होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष प्रसव कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जलालाबाद में टीकाकरण में वृद्धि के निर्देष दिए। छिबरामऊ में भी टीकाकरण नियमित करने के निर्देष दिए। इस दौरान सीडीओ उदयराज यादव, सीएमओ सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger