Ads (728x90)

140 लोगों की जांच की गई 40 मरीज डेंग्यू के निष्पन्न,एक की प्रकृती चिंताजनक ।

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका कासणे गावं में जीवघातक डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी के बढते प्रकोप से ग्रामीणों में मचा हडकंप तत्काल प्रभाव से 140 लोगों के डेंगु की जांच की गई जिसमें से 40 मरीजों के रक्त के नमुने पॉजीटिव पाए गए । रिपोर्ट पॉजीटिव आने के पश्चात उन्हें शाहपूर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है .तथा एक मरीज की प्रकृती चिंताजनक होने के कारण उसे कल्याण के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है . प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदा गोंधली,बारकू भगत,जगदीश भोईर,तुकाराम भागडे,ममता भोई ,सुमन सुतार ,मंदा भोईर ,मंजुला भोईर,कांता पाटिल ,मुन्ना हालके ,हर्षता हालके ,वर्षा भोई ,अनुसया भोईर ,भाग्यश्री दलवी ,राहुल भोईर,हिमेश गगे,युवराज गगे,राघुबाई भोईर,सविता कोलेकर,सुवर्णा कोलेकर,चिमू कोलेकर ,दिव्या कोलेकर ,पुष्पा भोईर ,सुरेश भोईर ,सचिन भोईर आदि का शाहपूर ग्रामीण अस्पताल में तथा महादू गोविंद भोई ( 75 ) की अत्यवस्थ अवस्था में उपचार जारी है. गौरतलब है कि कासणे गांवं में पूर्व आठ दिनों से डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों के बढते प्रकोप से पूरा गांव चपेट में आगया है जिसमें वृद्ध व्यक्तियों का बुरा हाल हो गया है।उक्त डेंगू के बढ़ते प्रकोप की जानकारी तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ.तरुलता धानके को मिली, जानकारी मिलते ही डॉ तरूलता धानके आरोग्य पथक सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कॅम्प लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है .आरोग्य विभाग द्वारा डेंगू नियंत्रण हेतु नागरिकों को सूचना देते हुए घर में उपयोगी आठ - आठ दिन का भरा पानी प्लास्टिक ड्रम स्वच्छ करने के लिए आवाहन किया गया है .तथा रास्तो पर गटर का रिसााव होने वाला व जमा मलयुक्त पानी की साफसफाई करना आवश्यक किया गया है । .

उक्त प्रकार से डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों के बढते प्रकोप के संदर्भ में कासणे ग्राम वासी बालकृष्ण गोविंद भोईर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कासणे ग्रामपंचायत सरपंच अरुणा जयवंत गगे एवं ग्रामसेविका भाग्यश्री सुनिल जाधव ने ग्रामपरिसर की स्वच्छता पर दुर्लक्ष किया है . जो ग्रामपंचायत के जबाबदार व्यक्ति द्वारा प्रशासनिक कर्तव्य का दुर्लक्ष करने के कारण संपूर्ण गांव वासियों को डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी का शिकार होना पडा है जो अतिगंभीर समस्या बनी हुई है।

Post a Comment

Blogger