घटना की जानकारी देती महिलाएं
दूसरी बार घर में घुसे चोर दबोचे गए
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। शहर के मोहल्ला ताजपुर नौकास पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांषीराम कालोनी के एक मकान में गत रात्रि अज्ञात चोर चोरी की नियत से घुस गए। आहट होने पर महिला ने मामले की सूचना 100 डायल पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है।
कांषीराम कालोनी निवासी रोमा देवी पत्नी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि गत रात्रि जब वह परिवार घर के अंदर सो रही थी। तभी दो अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए। इसकी आहट मिलने पर उसने 100 डायल को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सतीष व माखन चोर को गिरफ्तार कर लिया। महिला का कहना है कि 22 मई की देररात करीब ढाई बजे भी उसके घर में घुसे अज्ञात चोर एक जोडी कंुडल, एक मटर माला, दो जोडी पायल, दो मोबाइल व 600 की नगदी चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook