भिवंडी। एम हुसेन। आगामी 24 मई 017 को होने जा रहे भिवंडी मनपा चुनाव के मद्देनजर कार्यरत आचार संहिता पथक द्वारा समूचे मनपा क्षेत्र में जाल बिछाकर वाहनों की चेकिंग का कार्य पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है. आचार संहिता पथक द्वारा साईंबाबा मंदिर स्थित जकात नाका के पास मार्ग से जा रही 4 कार की तलाशी के बाद लगभग 9 लाख रूपया बरामद कर मामला दर्ज कराया गया है.
उक्त जानकारी मनपा प्रभाग अधिकारी सुनील भालेराव नें दी है.
गौरतलब हो कि, मनपा चुनाव 24 मई 017 के मद्देनजर आचार संहिता पथक शहर में आने वाली तमाम चार पहिया वाहनों की जांच बडी सक्रियता से कर रहा है. चुनाव में मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित किये जानें हेतु बाहर से लाया जानें वाला पैसा, शराब सहित अन्य संसाधनों पर व्यापक नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में साईबाबा मंदिर के पास आचार संहिता पथक द्वारा 4 गाड़ियों की तलाशी ली गईं जिस में लगभग 9 लाख रूपये नकद बरामद कर जब्त किया है तथा वाहन मालिकों पर शहर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. उक्त कार्रवाई से सभी राजनीतिक पार्टियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब हो कि, मनपा चुनाव 24 मई 017 के मद्देनजर आचार संहिता पथक शहर में आने वाली तमाम चार पहिया वाहनों की जांच बडी सक्रियता से कर रहा है. चुनाव में मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित किये जानें हेतु बाहर से लाया जानें वाला पैसा, शराब सहित अन्य संसाधनों पर व्यापक नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में साईबाबा मंदिर के पास आचार संहिता पथक द्वारा 4 गाड़ियों की तलाशी ली गईं जिस में लगभग 9 लाख रूपये नकद बरामद कर जब्त किया है तथा वाहन मालिकों पर शहर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. उक्त कार्रवाई से सभी राजनीतिक पार्टियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook