Ads (728x90)

बढ़ी राजनैतिक सरगर्मियां


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज ( संतोष गिरी )

मीरजापुर। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने यहां मां विंध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेक कर आशिर्वाद प्राप्त किया। शनिवार को अचानक यहां पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को देख राजनैतिक गलियारों में जहां तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है वहीं उन्होंने अपनी इस यात्रा को मां का दर्शन-पूजन करना महज मात्र बता कन्नी काट ली। ज्ञात हो कि लालूप्रसाद यादव का परिवार इन दिनों ईडी की छापेमारी में को लेकर जहां परेशान है ऐसे में मां विंध्यवासिनी के दरबार में अचानक तेज प्रताप का आना और शीश झुकाना शायद इसी बात की ओर इशारा करता है कि इस विपत्ति से छुटकारा पाने का ही आशीर्वाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने मां विंध्यवासिनी से मांगा होगा। दोहपर बाद यहां पहुंचे मंत्री श्री यादव को दर्शन पूजन का कार्य राज मिश्रा ने कराया। बताते चले कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी अपने गुरू पगला बाबा के यहां अक्सर आया करते थे। जिनकी यात्रा चर्चाओं में रही है। यह अलग बात है कि अब पगला बाबा नहीं रहे। पिछले बीते माह उनका निधन हो गया।

Post a Comment

Blogger