Ads (728x90)

बांदा (सन्तोष कुशवाहा न्यूरो चीफ़हिन्दुस्तान की आवाज़)।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग अलग सडक दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दर्जनों लोग घायल हुए। गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल बांदा के लिए चिकित्सकों ने रेफर किया।


बांदा जिले के बदौसा थान क्षेत्र के तुर्रा मौजे के कनौजिया पुरवा में बीतीरात नेशनल हाईबे पर रोडबेज की बस नें बरात में आये बाजदारों को रौदडाला घटना स्थल में एक की मौत तथा दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी तथा दो लोग घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदौसा थान क्षेत्र के तुर्रा के कनौजिया पुरवा 10 मई 2017 की बीती रात करीब 11 बजे आऊ गांव से सन्तोष यादव की बरात बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा के कनौजिया पुरवा में चुन्नी लाल यादव की लडकी की शादी में आये बैण्डबाजा पार्टी की सडक दुर्घटना हो गयी। बरात जनवासे से कन्या पक्ष के घर जा रही थी तभी तेज रफतार से बांदा की तरफ से आ रही रोडबेज की बस नंम्बर यू पी 90 टी/5105 नें साइकिल से जा रहे बाजदारों लल्ला बालमीक 46 वर्ष व अच्छेलाल 35 वर्ष पुत्र कल्लू बालमीक, छोटे लाल उम्र 18 वर्ष पुत्र लल्ला, मुरारी उम्र 23 वर्ष पुत्र रामसनेही वर्मा निवासी आऊ थाना अतर्रा बैण्ड पार्टी के साथ आये बाजदारों को दौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर अच्छेलाल की मौत हो गयी और लल्ला बालमीक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मृत्यु हो गयी। छोटे लाल जमादार उम्र 18 वर्ष घायल, मुरारी वर्मा 23 वर्ष को घायल अवस्था में पुलिस व ग्रामीणों नें 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। कमलेश कुमार पुत्र लल्ला निवासी आऊ थाना अतर्रा की तहरीर पर बदौसा पुलिस नें मु0अ0सं017/16 धारा 289,338/204ए मोटरवाहन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया है।

एक अन्य समाचार के अनुसार बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दतौली में बरात को जनवासे में लहकौर खिलानें गयी महिलाओं को पीछे से आ रही बोलेरो रौंद कर भाग गयी। घटना में चीख पुकार सुन बराती और घरातियों में कोहराम मच गया। इस घटना में रेख 28 वर्ष पत्नी सुभास पनियारी पुरवा अतर्रा, खुशबू 19 वर्ष पुत्री अशोक निवासी दतौरा, फूला 50 वर्ष पत्नी सुशील निवासी दतौरा, पूजा 17 वर्ष पुत्री राजेन्द्र निवासी गुजेनी, सहोद्रा 60 वर्ष पत्नी बुद्धराज निवासी परसौली, मिथलेश 45 वर्ष पत्नी रामखेलावन निवासी पनगरा कोतवाली नरैनी, कौशिल्या 17 वर्ष पुत्री चुन्नीलाल निवासी पनियारीपुरवा थाना अतर्रा, अर्चना 18 वर्ष पुत्री रामगोपाल निवासी नदना, थाना अतर्रा, संदीप 13 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी सेमरिया खुर्द थाना अतर्रा को परिजनों नें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबेरू में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिनमें 7 महिलाओं की हालत गम्भीर होने पर उनको जिला अस्पताल बांदा रेफर किया गया।

बाईक से गिरने पर महिला बुरी तरह से जख्मी हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। करतल से रमेश सोनी अपनी रूकमणी और बच्चे को बाईक में बैठा कर धरमपुर थाना क्षेत्र के राजापुर मध्य प्रदेश जा रहा था। जैसे ही वह भटपुरा मोड पर पहुंचे चालक का संतुलन बिगड गया और बाईक अनियंत्रित हो कर गिर गयी। बाईक पर बैठी चालक ी पत्नी दूर चिटक कर गिरी जिसको गम्भीर चोंट आयी राहगीरों नें पुलिस को सूचना दिया तथा 108 एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में भर्ती कराया मगर वहां प्राथमिक उपचार करके महिला को जिला चिकित्सालय बांदा रेफर कर दिया गया। 

Post a Comment

Blogger