Ads (728x90)

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नगर में निकाली गयी नशा मुक्ति जनजागरण रैली

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा प्रभु उपहार भवन शुक्लहा मीरजापुर के तत्वाधान में केन्द्र की प्रभारी राजयोगी ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी जी द्वारा ‘व्यसन मुक्त भारत‘ के लिए रविवार को नशा मुक्ति अभियान व जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान किया गया। रैली नगर के शुक्लहा स्थित ब्रह्माकुमारी मुख्यद्वार से प्रारम्भ होकर रोडवेज तिराहा, संगमोहाल, कटरा, भैसहिया टोला, गणेशगंज, मुकेरी बाजार, धुन्धी कटरा, बसनही बाजार, घण्टाघर, वासलीगंज, गिरधर चैराहा, भटवा की पोखरी, तहसील चैराहा होते हुए पुनः शुक्लहा आकर पूर्ण हुई। रैली में ब्रम्हाकुमारी भाई-बहनों द्वारा पदयात्रा में नशामुक्ति, राजयोग से सम्बन्धित स्लोगन, झण्डा, बैनर लिए हुए चल रहे थे। रास्ते में बीच-बीच में स्थानीय सम्भ्रान्त जागरुक नागरिकों द्वारा रैली में चल रहे, भाई-बहनों का स्वागत एवं जलपान की भी व्यवस्था सुलभ कराते रहे। ब्रम्हाकुमारी स्थानीय सेवा केन्द्र पर नगर के यशस्वी, जनप्रिय नगर विधायक रत्नाकर मिश्र का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने संस्था के इन प्रयासों की सराहना करते हुए



कहां कि नशा जीवन को तबाह करने के साथ पारिवारिक कलह का कारण भी बन रहा है यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह नशा जैसे कुरीति का बहिष्कार करने का साहस करते हुए लोगों को प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने संस्था को अपना योगदान हमेशा देते रहने का वादा करते हुए कहां कि समाज को सही दिशा में ले जाने की दिशा में ऐसी संस्थाओं की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर संस्था के इंचार्ज राजयोगी ब्रम्हाकुमारी बिन्दु दीदी ने संस्था द्वारा समाज, मानव के कल्याण के लिए चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा सभी भाई-बहनों का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को जागृति प्रदान कर इस कल्याणकारी कार्य में अमूल्य योगदान प्रस्तुत कर अपनी समय की आहुति यज्ञ में प्रदान करें। संस्था में समर्पित भाई-बहनों के साथ-साथ स्थानीय जागरुक भाई-बहनों ने भी अपना अमूल्य समय कार्यक्रम में प्रदान कर समाज को जगाने को सफल प्रयास किया। राजयोगी बिन्दु दीजी जी ने सभाकक्ष में सभी उपस्थित भाई-बहनों के माध्यम से मीरजापुर की जनता का आह्वान किया कि वे राजयोग को अपने जीवन में अपना कर नशा-व्यसन मुक्त होकर स्वच्छ समाज एवं सुदृढ़ भारत के निर्माण में अपना योगदान प्रस्तुत करें, यही परमात्मा की आवाज हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger