Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । मुंबई,बेलगांव - कारवार सहित संयुक्त महाराष्ट्र होना चाहिए इस प्रकार की मांग करते हुए काँग्रेस सरकार से लडते हुए संयुक्त महाराष्ट्र समिति ने आवाज बुलंद किया था। परिणामस्वरूप 1 मे 1960 को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई .परंतु जिस संयुक्त महाराष्ट्र के लिए रणशिंग जिन्होंने बेलगाव कोफुंका था वह बेलगाव - कारवार का समावेश महाराष्ट्र में नहीं हो सका जिससे मराठी माणूस का मन आज भी दुखी है .भिवंडी में आज सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भिवंडी महानगरपालिका द्वारा झंडा वंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया था .उक्त अवसर पर महापौर तुषार यशवंत चौधरी के हस्तों झंडावंदन कर सलामी देते हुए महारष्ट्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .मनपा प्रशासन द्वारा नझराना स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज,मंडई महात्मा गांधी, स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल , आंबेडकर नगर स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर इन महात्माओं के पुतले पर पुष्पमाला अर्पण कर अभिवादन किया गया . इस समय मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें मार्गदर्शन करते हुए बोले कि शहर में प्रति दिन निकलने वाला 400 टन कचरे का वर्गीकरण कर ओला व सूखा कचरा अलग किया जाएगा .कचरा जमा करने के लिए घंटा गाडी घरो घर जाकर कचरा जमा करेगी.90 घंटा गाडी व 50 डंपर द्वारा जमा होने वाले कचरे का वर्गीकरण कर क्षेपणभूमी पर जमा किया जाएगा तथा उसपर प्रक्रिया की जाएगी .उक्त प्रकार की जानकारी आयुक्त ने दी .इस अवसर पर महाराष्ट्र दिवस के औचित्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य शासन द्वारा निर्देशन से शुरु किए गए स्वच्छ भारत अभियानाअंतर्गत विशेष कार्य करने वाले मुख्य आरोग्य निरिक्षक एफ. एफ.गोम्स ,हरीश भंडारी ,शशिकांत घाडगे ,लिलाधर जाधव ,हेमंत गुलवी,संतोष जाधव ,अशोक रांजणे ,गणेश जाधव ,मोहन शिर्के ,कुमरय्या भैरी,संतोष चव्हाण ,मनोज कुदले ,राजेश पवार ,कल्पेश पाटिल ,प्रकाश धनगर ,अरुण जाधव ,संतोष चिंतामण जाधव ,जगेद्र मुकुट ,मधुकर मोरे आदि का आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें विशेष सत्कार किया। उक्त अवसर पर उपायुक्त विनोद शिंगटे ,दिपक कुरलेकर ,अनिल डोंगरे ,नाना झलके ,जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके आदि मान्यवर उपस्थित थे.



Attachments area



Post a Comment

Blogger