Ads (728x90)

कन्नौज (अनुराग चैहान हिन्दुस्तान की आवाज)।

कन्नौज। गत दिनांक हुई दुर्घटनाओं के मामले में पीडितों को दुर्घटना राषि वितरित की गई। जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद ने 11 केवीए ठठिया फीडर की ओवर हेड लाइन ग्राम आलमपुर के पोल पर लगे स्टे को छूता हुआ लटक रहा था। जिसके संपर्क में आने से 12 दिसम्बर 2014 को रंजीत सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम आलमपुर तिर्वा कन्नौज की मौत के मामले में मृतक रंजीत की पत्नी जयाप्रदा को एक लाख की चेक दी गई। इसी प्रकार ग्राम खानपुर की लाइन का एक चालक टूटकर गिरा, जिसके संपर्क में आने से विद्याराम यादव की एक गाय व एक बैल की 1 जनवरी 2016 को मौत होने के मामले में प्रति मवेषी 5 हजार के हिसाब से कुल 10 हजार की सहायता राषि दी गई। वहीं बलवीर सिंह निवासी आवास विकास परिसर बीएसएनएल आफिस के निकट छिबरामऊ में केबिल के खुले भाग के पोल को छूने से पोल व उसके संनिकट की जमीन आवेषित हो गई। जिसकी चपेट में आकर 9 अगस्त 16 को दो भैंस की मौत हो गई थी। उक्त दुर्घटना में 32800 की सहायत की गई। वहीं जिलाधिकारी ने डालूपुर प्रेमपुर की एलटी लाइन का एक चालक अचानक टूटकर गिरा। जिससे संपर्क में आने से 24 जुलाई 16 को एक भैंस की मौत हो गई थी। पीडित को 16400 की सहायता देने के आदेष दिए हैं।

Post a Comment

Blogger