जगद्गुरू रामभद्राचार विकलांग विश्वविद्यालय में परिवारवाद और जातिवाद हावी ?
बाँदा, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष खुशवाहा
चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के चित्रकूट सीतापुर में संचालित जगद्गुरू रामभद्राचार विकलांग विश्व विद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति रामभद्राचार की राजनैतिक पहंुच, शासन-प्रशासन में बडे ओहदों पर विराजमान चेलों की वजह से भले ही यहां के प्रबंधन की मनमानिकयों की अनदेखी की जा रही हो, मगर कर्मचारियों द्वारा बयां यहां के हालात शोषण की कहानियां सुनकर रोंगटे खडे़ हो जाते हैं। धर्म पर बडे़-बडे़ ब्याख्यान देने वाले आर्चाय रामभद्रचार्य पर पहले भी कर्मचारियों का शोषण करने नियम-कानून की धज्जियां उड़ते हुए जगद्गुरू रामभद्राचार बिकलांग विश्व विद्यालय का संचालन करने, जाली दस्तावेज तैयार करवा कर बुआ जी उर्फ मुकुंद उर्फ गीता, नीरू वैष्णों के फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कराने सहित गंभीर चारित्रिक आरोप ही नहीं लगे, समाचार पत्र, पत्रिकाओं में तस्बीरें उजागर हुई फिर भी पता नहीं क्यों यहां के प्रबंधन और कुलाधिपति के चर्चित करतूतों के विरुद्ध जांच एजेसियों से जांच करवा कर सख्त कार्यवाही नहीं की गई? ये भी बताते चलें कि तत्कालीन जिलाधिकारी चित्रकूट श्रीमती नीलम अहलावत की पहल पर रामभद्राचार सहित भ्रष्टाचार लिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। इतना ही नहीं एक अन्य मामले में कोतवाली कर्वी में अभियोग भी दर्ज हुआ। मगर उचित कार्यवाही न होने पर यहां के प्रबंधन के हौसले बुलंद हैं। आवाज उठाने वालों को संस्थान से निकाल फेंकने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बी0 पाण्डेय पूर्व कुल सचिव, महेश श्रीवास्तव सहायक कर्मचारी, सब रजिस्ट्रार राकेश शर्मा, प्लम्बर अशोक कुमार और अब की बार सुरक्षाकर्मी बलबीर प्रसाद यहां के प्रबंधन की प्रताड़ना का शिकार हुए। मगर बलबीर प्रसाद अपनी आखरी संास तक भ्रष्टाचार और परिवारवाद-जातिवाद में लिप्त विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ न्याय पाने के लिए मोर्चा खोल रखा है अब देखना यह है कि योगी सरकार क्या ओबीसी के गार्ड़ बलबीर प्रसाद को न्याय दिला पाती है या फिर पूर्व सपा सरकार की तरह रामभद्राचार के आगे घुटने टेक देगीः-
प्रबंधन में हावी परिवारवाद -जातिवाद और फर्जी नियुक्ति का मामला उजागर
जगद्गुरू रामभद्राचार विकलांग विश्व विद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति रामभद्राचार नें आपने परिवार और जाति के लोगों की भर्ती करके लोकतंत्र में नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ातक हूए प्रबंधन में जातिवाद और परिवारवाद हावी है।
आरटीआई के जवाब में जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुल सचिव/जन सूचना अधिकारी नें बताया कि महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे, अच्छे शिक्षाविद् एवं प्रशासनिक अनुभव होनें के नाते प्रो0 शिवराज सिंह सेंगर को विश्वविद्यालय में बिजटिंग प्रोफेसर के पद पर मान0 कुलपति नें दिनांक 21 जून 2016 से 30 मई 2017 तक 15000 रु0 मासिक मानदेय पर नियुक्ति किया है।
बताते चलें कि विवि में नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करा कर उम्मीवारों के आवेदन आमंत्रित किये जाते है और अभ्यर्थियांे के साक्षत्कार और अनुभव के आधार पर नियुक्ति का नियम होता है, मगर जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलाधिपति नें भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करके प्रबंधन तन्त्र नें प्रो0 शिराज सिंह सेंगर की विजटिंग प्रोफेसर पद पर अबैधानिक नियुक्ति का मामला कुलसचिव/जनसूचना अधिकारी नें अपने पत्रांक जे0आर0एच0यू0/कुल0कार्या0/11186/2017 दिनांक 01.03.2017 के माध्यम से हुआ है।
बलबीर प्रसाद की बर्खास्तगी का कैसे रचा गया था षडयंत्र ?
जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट कुलाधिपति रामभद्राचार्य के भांजे के खिलाफ बलबीर प्रसाद द्वारा दर्ज अपराधिक मामले में सुलह न करने पर सुरक्षाकर्मी पद से 27 नवम्बर 2015 को निलम्बन आदेश दिया और निलम्बन के 9 मांह बाद ओबीसी के गार्ड बलबीर प्रसाद को सबक सिखाने के लिए षडयंत्र रच कर कुलाधपति रामभद्राचार के इसारे पर कुलपति नें प्रो0 शिवराज सिंह सेंगर को 21 जून 2016 से 30 मई 2017 तक बिजटिंग प्रोफेसर नियुक्ति किया तथा विवि के नियम के विरुद्ध 28 अगस्त 2016 को बिजिटिंग प्रो0 श्री सेंगर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर बलबीर प्रसाद की बर्खास्तगी का चक्रब्यूह रच दिया गया। बलबीर प्रसाद द्वारा दिये गये साक्ष्य और वयानों को दर किनार करने का दौर प्रो0 शिराज सिंह सेगर की अध्यक्षता में डाॅ0 महेन्द्र कुमार उपाध्याय, डाॅ0 विनलोदद कुमार मिश्र, श्री विश्वेश दुवे, श्री हरीन्द्र मोहन मिश्र की 5 सदस्सीय समिति नें शुरू किया।
जांच समिति नें अपनी आख्या के पैरा 6 में लिखा है कि निलंबन आदेश दिनंाक 27.11.2015 के अनुसार दिनांक 7/8 नवम्बर 2015 को बलबीर प्रसाद के साथ मारपीट और छनौती की की घटना के संदर्भ में विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों एवं पुलिस चैकी प्रभारी तथा बलबीर प्रसाद के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि केश वापस कर आप कार्यभार ग्रहण करें लगातार डियूटी कर रहे कर्मचारी को 8 नवम्बर से 27 नवम्बर 2015 तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहना दर्शाया गया। रिपोर्ट के पैरा 7 में लिखा कि बलबीर प्रसाद नें दिनांक 10.09.2016 को समिति के सामने लिखित रूप से दिया कि वह दिनंाक 12.09.2016 को समिति के समक्ष उपस्थित हो कर अपना वयान दर्ज करायेगा।
जब कि गार्ड बलबीर प्रसाद दिनांक 12.09.2016 की दोपहर 1ः30 बजे समिति के समक्ष उपस्थित हुआ तब समिति नें उससे एक सादे कागज पर लिखाया कि मैं खाना खाकर वापस अपनी डियूटी स्थल में उपस्थित रहूंगा। श्रीमान् जी वर्तमान समय लन्च का है। इसके बाद पीड़ित को बयानों के लिए बुलाया ही नहीं गया। षडयंत्रकारी जांच समिति की तथाकथित रिर्पोट के अनुसार कुल सचिव नें 14 सितम्बर 2016 को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। निलम्बन और सेवा समाप्ति सिर्फ बलबीर प्रसाद द्वारा कर्वी कोतवाली में रामभद्राचार्य के भांजे मुकुन्द मोंहन पाण्डेय हास्टल वार्डन के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराने के प्रतिशोध में की गयी मनगठन्त और फर्जी कार्यवाही है। जांच समिति की रिर्पोट के पैरा 6 के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि अगर बलबीर प्रसाद अपने ऊपर हुए प्रताड़ना और लूट पाट की घटना में सुलह समझौता कर लेता तो उसका निलंबन आदेश वापस हो जाता और सेवासमाप्ति नहीं होती।
बलबीर प्रसाद नें प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से लागाई न्याय की गुहार
बलबीर प्रसाद सुरक्षा कर्मी नें अभी हार नहीं मानी इसने विश्वविद्यालय के कुलाधपति, कुलपति के समक्ष सेवा समाप्ति के आदेश पर पुर्नविचार के लिए याचिका दी मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीडित सुरक्षा कर्मी नें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के समक्ष पूरा मामला प्रस्तुत कर विवि प्रशासन पर उनसे 8 घंटे की बजाय 12 घंटे की डियूटी कराने तथा रविवार का भी अवकाश न देने तथा 7/8 नवम्बर 2015 की रात कुलाधपति रामभद्राचार के भंाजे मुकुंद मोहन पाण्डेय द्वारा मारपीट कर रुपये और चैन छीन लेने की एफआई आर दर्ज कराने पर अबैधानिक तरीके से सेवा समाप्ति का आदेश पारित किया गया है इस लिए कुल सचिव के आदेश दिनांक 14 सितम्बर 2016 को वापस लिया जाय और पीड़ित सुरक्षा कर्मी को न्याय दिलाने कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Post a Comment
Blogger Facebook