Ads (728x90)

कन्नौज ( अनुराग चोहान ) जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद की अध्यक्षता में जन षिकायतों के निस्तारण तथा संदर्भों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने जन षिकायतों का गुणवत्तायुक्त समय बद्धता व निष्पक्षता से निस्तारण करने के निर्देष दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारी एवं लेखपालों को निर्देषित किया कि जनपद में किसी भी निर्धन असहाय एवं वृद्ध की भुखमरी की स्थिति में न पहुंचने पाए। उन्होंने बाढ आदि के आने की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देष दिए। षिकायतों के निस्तारण में पारदर्षिता के साथ प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देष दिए। जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करें। डीएम ने छिबरामऊ तथा तहसील तिर्वा में राजस्व मामलों के संबंधित लंबित जन षिकायतों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देष तहसीलदार को दिए। उन्होंने जीआरएस के द्वारा प्राप्त जन षिकायतों का निस्तारण जिला स्तरीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देष दिए। डीएम ने माननीय न्यायालयों में लंबित वादों में समय से प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के संबंध में निर्देषित किया। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ जन षिकायतों का निस्तारण प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर निस्तारण करें। बैठक में एडीएम संतोष कुमार वैष्य, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger