कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज,अनुराग चौहान
कन्नौज। छत के रास्ते घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत कमरे में रखा लैपटाप पार कर दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हडकंप मच गया। पीडित ने मामले की तहरीर दी है।
तिर्वा रोड महिन्द्रा ट्रैक्टर एजेंसी गोलकुआं निवासी इन्द्रेष पुत्र बिन्दालाल ने बताया कि शनिवार की रात परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी देररात छत के रास्ते अज्ञात चोर घर में घुस आए और कमरे में रखा लैपटाप व जेब में रखी 10 हजार से अधिक की नगदी लेकर चंपत हो गए। आहट होने पर घर के लोगों की नींद खुली तब तक चोर फरार हो चुके थे। पीडित ने मामले की तहरीर दी है। वहीं घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों में दहषत फैल गई। देरषाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।
Post a Comment
Blogger Facebook