Ads (728x90)

बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज़, सन्तोष कुशवाहा

कांग्रेस हाईकमान सानिया गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वयंप्रकाश गोस्वामी को कांग्रेस में वापसी और जनान्दोलन समिति का प्रदेश प्रभारी का दायित्व सौंपने से बुन्देलखण्ड में शुस्त कांग्रेस कार्यकताओं में नया जोश पौदा हो गया है। श्री गोस्वामी के मनोनयन से बधाई दी गयी मृत काॅग्रेस में जान पैदा हो गयी और कांग्रेस का जमीनी संगठन भी मजबूत होगा।

हरीओम बाजपेयी जिलमहामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बांदा नें कहा कि उत्तर प्रदेश जनान्दोलन समिति के प्रभारी स्वयं प्रकाश गोस्वामी का गृहजनपद बांदा है। श्री गोस्वामी की पूरे बुन्देलखण्ड़ में मजबूत पकड़ है। पूरे बुन्देलखण्ड़ का कांग्रेसी स्वयं प्रकाश गोस्वामी की नेतृत्व क्षमता का कायल है। इनकी मृदुवाणी और कुशल नेृत्व की क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सराहना करते हैं। बुन्देलखण्ड़ क्षेत्र के यूपी और एमपी के बैरियलों में किसानों के फसल पर अबैध उगाही के खिलाफ आन्दोलन चलाया और गैरकानूनी तौर पर बैरियल लगा कर किसानों के साथ हो रही लूट को समाप्त कराने का काम किया था। पूर्व प्रधान मंत्री नरसिम्भराव के जमाने में श्री गोस्वामी की कद्दावर युवा नेताओं गिनती हुआ करती थी। इनकी छात्र राजनीति में अलग ही पहचान रही है। इलाहाबाद विश्व विद्यालय के महांत्री रहे और छात्रों की सभी समस्याओं में उनके साथ खड़े नजर आते रहे। मीडिया की सुर्खियों रहने वाले छात्र आन्दोलनों के माहिर श्री गोस्वामी राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में मजबूत नेतृत्वकारी के तौर में उभरे थे।

इनके प्रभारी बनाये जाने से बांदा जिले के युवा कांग्रेसी नेता राजकश दिक्षित, बिन्दा तिवारी, सद्दाम खाॅ, सूरज बाजपेयी, लल्ली पाण्डेय, आदि सैकडों कांग्रेस कार्यकताओं ने ख्ुाशी जाहिर कर श्री गोस्वामी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोलिया गांधी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गंाधी को बधाई दी है।




---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger