भिवंडी। एम हुसेन। ठाणे जिला की अन्य महानगरपाालिक की तुलना की अपेक्षा भिवंडी महानगरपालिका का विकास न होने के कारण , असंख्य नागरी सुविधांओ का अभाव शहर में हर तरफ दिखााई दे रहा है तथा अनेक प्रकार की नागरी सुविधाओं सेे शहर वासी वंचित हैं। इसलिए उक्त समस्याओं के समाधान के लिए नागरिकों को आने वाले भिवंडी मनपा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवाारों को अपने अमूल्य मतों से विजयी कराएं इस प्रकार कि आवाहन राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण ने भिवंडी प्रभाग क्रमांक १७ के उम्मीदवार के प्रचार कार्यालय के उदघाटन समारोह में किए। .
गौरतलब है कि प्रभाग क्रमांक १७ से भाजपा उम्मीदवार संतोष शेट्टी , सुमित पाटिल . नंदिनी महेंद्र गायकवाड , मीना बालकिशन कल्याडप का बालाजी मंदिर स्थित प्रचार कार्यालय का उदघाटन करने के बाद आशिष सिनेमा के सामने मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री रविंद्र चौहान ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से भिवंडी शहर के असंख्य विकास कार्यों की मान्यता उपलब्ध कराई गई है जिसके पश्चात भिवंडी की सम्मानित जनता भाजपा पर पूर्ण रूप से विश्वास जताएगी ऐसा विश्वास व्यक्त किया है . उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटिल, विभागीय अध्यक्ष व साांसद कपिल पाटिल , विधायक महेश चौघुले, आरपीआई (अ) भिवंडी जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड आदि मान्यवर उपस्थित थे .
उक्त अवसर पर संबधित करते हुए सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि शहर का विकास करने के लिए हमने १२०० करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई है परंतु जो आज तक किसी ने नहीं कराया है ।परंतु आश्चचर्य की बात यह है कि विकास कार्यों को स्थानिक शिवसेना विधायक , महापौर ने जानबूझकर विकास कार्यों को पूरा कराने की अपेक्षा अडचन डालकर कर काम को बाधित कर दिया है . उक्त कार्यक्रम में स्थानिक पद्मशाली समाज के अध्यक्ष नरसय्या वेमुला , ओसवाल समाज के अध्यक्ष हितेश मारू , पूर्व नगराध्यक्ष एस मल्लेशाम , मंजय्या शेट्टी , पुरषोत्तम कुंदेन व प्रभाग के सैकडो नागरिक महिला व पुरुष भारी संख्या में उपस्थित थे . उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ पामू ने किया।
गौरतलब है कि प्रभाग क्रमांक १७ से भाजपा उम्मीदवार संतोष शेट्टी , सुमित पाटिल . नंदिनी महेंद्र गायकवाड , मीना बालकिशन कल्याडप का बालाजी मंदिर स्थित प्रचार कार्यालय का उदघाटन करने के बाद आशिष सिनेमा के सामने मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री रविंद्र चौहान ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से भिवंडी शहर के असंख्य विकास कार्यों की मान्यता उपलब्ध कराई गई है जिसके पश्चात भिवंडी की सम्मानित जनता भाजपा पर पूर्ण रूप से विश्वास जताएगी ऐसा विश्वास व्यक्त किया है . उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटिल, विभागीय अध्यक्ष व साांसद कपिल पाटिल , विधायक महेश चौघुले, आरपीआई (अ) भिवंडी जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड आदि मान्यवर उपस्थित थे .
उक्त अवसर पर संबधित करते हुए सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि शहर का विकास करने के लिए हमने १२०० करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई है परंतु जो आज तक किसी ने नहीं कराया है ।परंतु आश्चचर्य की बात यह है कि विकास कार्यों को स्थानिक शिवसेना विधायक , महापौर ने जानबूझकर विकास कार्यों को पूरा कराने की अपेक्षा अडचन डालकर कर काम को बाधित कर दिया है . उक्त कार्यक्रम में स्थानिक पद्मशाली समाज के अध्यक्ष नरसय्या वेमुला , ओसवाल समाज के अध्यक्ष हितेश मारू , पूर्व नगराध्यक्ष एस मल्लेशाम , मंजय्या शेट्टी , पुरषोत्तम कुंदेन व प्रभाग के सैकडो नागरिक महिला व पुरुष भारी संख्या में उपस्थित थे . उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ पामू ने किया।
-------------------------------------------------------------------------------------------------"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के hindustankiaawaz.in@gmail.com इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के hindustankiaawaz.in@gmail.com इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook