Ads (728x90)

बांदा, संतोष कुशवाहा  ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान की आवाज़। 
बांदा शहर के स्वराज कालोनी निवासी शिवम शुक्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र कमलेश चिल्ला चैराहे पर एक टायर की दूकान में काम कर करता है। शनिवार की रात काम निपटाने के बाद पैदल घर जा रहा था कि पुलिस अधीक्षक बांदा के आवास के आवास के समीप आधा दर्जन लोगों नें उसे घेर कर डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में शिवम घायल हो गया। चींख पुकार सुन कर राहगीरों नें किसी तरह बीच बचाव कर शिवम को बचा लिया। शिवम का कहना है कि तीन दिन पहले उसके एक दोस्त का हमलावरों से विवाद हुआ था। उसी खुन्नस में उसके साथ जान लेवा हमला किया है।




Post a Comment

Blogger