मीरजापुर। (आशीष तिवारी)
आस्थाधाम विंध्याचल में गंगाघाटो पर स्नान करते समय डूबने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जल पुलिस तैनात करने का मन बना ही लिया। पुलिस अधीक्षक ने इसका प्रस्ताव भी भेज दिया है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्र में गंगाघाटो पर जल पुलिस की व्यवस्था तो रहती है पर सामान्य दिनों में यह व्यवस्था हटा दी जाती है। परिणाम स्वरूप गंगाघाटो पर आये दिन डूबने से अब तक अकारण ही काल के गाल में समा गये। ज्ञात हो विंध्याचल स्थित गंगाघाटोे पर एक के बाद एक डूबने से हो रही मौत से मर्माहत पूर्व सभासद एवं युवा भाजपा नेता पं. मोहित मिश्रा द्वारा सामान्य दिनों में जल पुलिस के तैनाती की मांग उठायी जा रही। पूर्व सभासद की मेहनत आखिर रंग ला ही दी। देर ही सही पर समय से पुलिस प्रशासन जगा। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने ऐसे मामलो पर गंभीरता बरतते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक से पत्राचार किया गया। ज्ञात हो कि इसके लिए होने वाले व्यय की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा विशेष निधि से किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। आस्थाधाम में विंध्याचल में जल पुलिस तैनात किये जाने के पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गये प्रस्ताव का पूर्व सभासद व युवा भाजपा नेता पं. मोहित मिश्र ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री मिश्र ने कहा कि नवागत एसपी ही एक ऐसे सफल पुलिस अधीक्षक साबित हुए जिन्होंने आस्थाधाम की दुव्र्यवस्थाओं को समझा। उन्होंने कहा कि यदि यहां पर पहले ही जल पुलिस की स्थापना कर दी गयी होती तो शायद अब तक कईयों की जान बचायी जा सकती थी।
आस्थाधाम विंध्याचल में गंगाघाटो पर स्नान करते समय डूबने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जल पुलिस तैनात करने का मन बना ही लिया। पुलिस अधीक्षक ने इसका प्रस्ताव भी भेज दिया है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्र में गंगाघाटो पर जल पुलिस की व्यवस्था तो रहती है पर सामान्य दिनों में यह व्यवस्था हटा दी जाती है। परिणाम स्वरूप गंगाघाटो पर आये दिन डूबने से अब तक अकारण ही काल के गाल में समा गये। ज्ञात हो विंध्याचल स्थित गंगाघाटोे पर एक के बाद एक डूबने से हो रही मौत से मर्माहत पूर्व सभासद एवं युवा भाजपा नेता पं. मोहित मिश्रा द्वारा सामान्य दिनों में जल पुलिस के तैनाती की मांग उठायी जा रही। पूर्व सभासद की मेहनत आखिर रंग ला ही दी। देर ही सही पर समय से पुलिस प्रशासन जगा। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने ऐसे मामलो पर गंभीरता बरतते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक से पत्राचार किया गया। ज्ञात हो कि इसके लिए होने वाले व्यय की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा विशेष निधि से किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। आस्थाधाम में विंध्याचल में जल पुलिस तैनात किये जाने के पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गये प्रस्ताव का पूर्व सभासद व युवा भाजपा नेता पं. मोहित मिश्र ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री मिश्र ने कहा कि नवागत एसपी ही एक ऐसे सफल पुलिस अधीक्षक साबित हुए जिन्होंने आस्थाधाम की दुव्र्यवस्थाओं को समझा। उन्होंने कहा कि यदि यहां पर पहले ही जल पुलिस की स्थापना कर दी गयी होती तो शायद अब तक कईयों की जान बचायी जा सकती थी।
Post a Comment
Blogger Facebook