अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर किया शिवरानी के गाने को सुनने की अपील
दूर देश से आई भारतीय मूल की नायब गायक शिवरानी सोमैया ने मदर्स डे में अपनी माँ को बहुत ही सुरीले तरीके से अपना प्यार एवं श्रद्धा को दर्शाया है। शिवरानी ने एक अनोखा तरीका अपनाया , जिसमे एक गाना रिकॉर्ड कर अपनी माँ को याद किया जिसमे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का सहयोग देखने को मिला , श्री बच्चन को गाना बहुत पसंद आया। श्री बच्चन ने इस गाने का लांच किया एवं शिवरानी और उनकी माता जी को शुभकामनाए दी और साथ ही ट्वीट कर लोगों से इस गाने को सुनने की अपील की |
इस शुभ अवसर में श्री अनूप जलोटा , सुरेश वाडकर एवं पद्मा वाडकर मौजूद रहे।
इस शुभ अवसर में श्री अनूप जलोटा , सुरेश वाडकर एवं पद्मा वाडकर मौजूद रहे।
यू. के. में रहने वाली उद्धमी , शिवरानी सोमैया एक कुशल गायक एवं म्यूजिक कम्पोज़र है जिन्होंने अपना डेब्यू उनके नये गाने "माई री" से किया है जिसकी रचना एवं गायन शिवरानी के द्वारा शिवा साउंड्स बैनर के तले किया गया है |
"माई री " भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मदर्स डे को रिलीज़ किया गया |
शिवरानी कहती है - यह मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला पल है ,जब मेने इस गाने "माई री " को कंपोज़ कर गाने के बाद अपनी माँ (वंदना सोमैया) को समर्पित कर रही हूँ, जो की खुद भी एक बहुत अच्छी गायक है। हम दोनों के ही दिल के बहुत करीब ये गाना , और आज जब यह दुनिया के सामने प्रस्तुत होने जा रहा है तो यह एक अलग ही अनुभूति है |
गाना डॉट कॉम , सावन , हंगामा , एरोस नाउ , जिओ म्यूजिक।, विंक म्यूजिक , आई ट्यून्स , स्पॉटीफाई, पैंडोरा , अमेज़न , रागा , आईडिया म्यूजिक लाउन्ज , गूगल प्ले म्यूजिक और भी अन्य म्यूजिक पोर्टल्स पर आप इस गाने को सुन शिवरानी के सुरीले अंदाज से माँ के प्रति प्यार को महसूस कर सकते है |
"माई री " भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मदर्स डे को रिलीज़ किया गया |
शिवरानी कहती है - यह मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला पल है ,जब मेने इस गाने "माई री " को कंपोज़ कर गाने के बाद अपनी माँ (वंदना सोमैया) को समर्पित कर रही हूँ, जो की खुद भी एक बहुत अच्छी गायक है। हम दोनों के ही दिल के बहुत करीब ये गाना , और आज जब यह दुनिया के सामने प्रस्तुत होने जा रहा है तो यह एक अलग ही अनुभूति है |
गाना डॉट कॉम , सावन , हंगामा , एरोस नाउ , जिओ म्यूजिक।, विंक म्यूजिक , आई ट्यून्स , स्पॉटीफाई, पैंडोरा , अमेज़न , रागा , आईडिया म्यूजिक लाउन्ज , गूगल प्ले म्यूजिक और भी अन्य म्यूजिक पोर्टल्स पर आप इस गाने को सुन शिवरानी के सुरीले अंदाज से माँ के प्रति प्यार को महसूस कर सकते है |
Post a Comment
Blogger Facebook