Ads (728x90)

अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस का भव्य लोकार्पण के साथ उत्कर्ष के जन्मदिन का जश्न


के. सी. शर्मा बैनर के तले फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की फिल्म गिनियस २२ मई २०१७ को होटल हॉरिजोन,जुहू मुंबई मुहूर्त में हुआ शानदार जश्न



जीनियस के भव्य महूर्त में धर्मेंद्र जी ने फिल्म का फर्स्ट क्लैप दिया, वही हेमा मालिनी ने कैमरा ऑन करके सीन को शूट करने के लिए तैयार किया साथ ही जावेद अख्तर जी ने शुभ नारियल तोड़के इस कार्यक्रम का आगाज़ किया।

बॉलीवुड में जीनियस काफी चर्चा में है,एवं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है| यही वजह है,की बॉलीवुड से नामीग्रामी हस्तियां जैसे राजकुमार संतोषी, अनीस बज्मी, अब्बास मस्तान, विपुल शाह, जयंतीलाल गाडा, रमेश तौराणी, कुमार तौरानी, चंपक जैन, शान, परीक्षित साहनी, मुकेश छाबरा, सोनू वालिया, उर्वशी रौतेला, भरत दाभोलकर आदि फिल्म जीनियस के मुहूर्त में अनिल शर्मा एवं उत्कर्ष शर्मा को शुभकामनाय देने पहुंचे।


अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस जो कि के. सी. बैनर के तले बन रही है मुहूर्त में फर्स्ट क्लैप के बाद १० दिन के शूटिंग स्केडुल के साथ पूरी शूटिंग की के लिए तयारी हो चुकी है. और जल्द ही इस फिल्म को दर्शकों को बीच उतरा जायगा। डायरेक्टर अनिल शर्मा कहते है कि जीनियस बाकि बॉलीवुड फिल्मो से काफी अलग है और बेटे उत्कर्ष को बड़े परदे पर उतरने के लिए बेहतरीन कहानी है जिसमे कहा गया है दिल की लड़ाई दिमाग से होती है... यह फिल्म दशकों को जरूर पसंद आएगी |

"ग़दर एक प्रेम कथा" में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई सारे अवार्ड और हिन्दुस्तान के लोगों के दिलों में जगह पाने वाले जीते यानि उत्कर्ष अपनी पहली फिल्म जीनियस के साथ एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है, जिसमें उनके पिता और बेहतरीन फिल्म निर्माता ने निर्देशन किया है और बॉलीवुड के काबिल निर्देशकों की सूचि में अपना नाम जुड़वाँ लिया |




प्रस्तुतकर्ता- के.सी. शर्मा प्रस्तुति

बैनर- अनिल शर्मा प्रोडक्शंस

कास्ट- उत्कर्ष शर्मा (नायक के रूप में लॉन्च)

लेखक, निर्माता और निदेशक-

अनिल शर्मा

पटकथा और संवाद- अनिल शर्मा,

सुनील सिर्वैया, अमजद अली

सिनेमेटोग्राफर- नजीब खान

कास्टिंग निदेशक - मुकेश छाबड़ा

ध्वनि डिजाइनर - रेसुल पोकुट्टी

कला निर्देशक - बीजन दासगुटा

कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर- ऐना सिंह

संपादक - अशफाक नौकरानी

कार्यकारी निर्माता- सुनील शर्मा

शैली - रोमांटिक - एक्शन




---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger