Ads (728x90)

- कहा, कृषि के स्थान पर कामर्शियल दर वसूल रहा विभाग


मीरजापुर।(आशीष तिवारी) कनेक्शन खेतो के सिंचाई का और वसूली कामर्शियल दर से खफा किसान ने शुक्रवार से जिला मुख्यालय पर अनशन प्रारम्भ कर दिया गया है। अनशन के दौरान जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में तहसील मड़िहान के रामपुर बरहो निवासी लोलारक पाल का कहना है कि वह अपने खेतो की सिंचाई के लिए समर्बिसिबल का बोरिंग करा बिजली का कनेशन लिया था उस दौरान तो विद्युत विभाग के द्वारा पहले बिल 216 रूपये प्रति माह लिया जा रहा था पर अब इसके बजाय 1150 रूपये प्रतिमाह बिल भेजे जा रहे हैं। जो किसानो के साथ धोखा है। पाल का कहना है कि कामर्शियल रेट लगा दिये जाने से खेतो की सिंचाई अब किसानों के बूते नहीं। विद्युत विभाग मनमाने ढंग से 64000 रूपये बिल भेजा है। उसका कनेक्शन भी काट दिया गया है। जिससे खेतो में बोई फसल पानी के अभाव में सूख गया। किसान के आरोप हैं कि कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग से आये लोग जबरिया जेल भेजने की धमकी दे 1800 रूपये वसूल लिये गये। किसान का कहना है कि यह समस्या सिर्फ खुद का नहीं जनपद के हजारो की संख्या में ऐसे किसान हैं जो बिजली विभाग के ऐसे तानाशाहीपूर्ण रवैये से खफा है। किसान ने चेताया कि यदि समय रहते ध्यान न दिया गया तो किसी भी समय आत्मदाह तक करने को मजबूर होगा।




Post a Comment

Blogger