Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन
भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका का सार्वजनिक चुनाव गत 24 मई को मतदान हुआ था, मतगणना आज दिनांक 26 मई को संपन्न हुआ।

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा चुनाव में  कुल 460 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाया था , जिसका निर्णय 26 मई को हुई मतगणना के बाद हो गया | जिसमें कांग्रेस के 64, भाजपा के 57, शिवसेना के 55, सपा के 32, राष्ट्रवादी के 32, कोणार्क विकास अघाड़ी के 16 एमआईएम के 09, मनसे के 07, बसपा के 05, संभाजी ब्रिगेड के 04, आरपीआई (एकतावादी) के 04, आरपीआई (सेक्युलर) के 03, भारिप बहुजन महासंघ के 02 तथा जनता दल यूनाइटेड के 01 सहित कुल मिलकर 14 राजनीतिक दलों के 291 उम्मीदवार तथा निर्दलीय 169 उम्मीदवार सहित कुल 460 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में थे |मतगणना के बाद मनपा जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 47 उम्मीदवार विजयी हुए हैं इस प्रकार कांग्रेस पार्टी सबसे बडी पार्टी के स्थान पर है जबकि पूर्व के कार्यकाल में 27 नगरसेवक थे , भारतीय जनता पार्टी के 19 उम्मीदवार विजयी हुए हैं जिसके अनुसार भाजपा द्वितीय स्थान पर है जो पूर्व के कार्यकाल में 8 नगरसेवक थे, तथा शिवसेना के 12 उम्मीदवार विजय प्राप्त कर तृतीय स्थान पर है जबकि पूर्व के कार्यकाल में 16 नगरसेवक थे . वहीं कोणार्क विकास आघाडी के 4,आरपीआय (एकतावादी) के 4,सपा के 2 तथा 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त कर सफल हुए हैं। उक्त प्रकार के परिणाम घोषित होने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का वातावरण बना हुआ है। कांग्रेस की विजय का सबसे बड़ा श्रेय प्रभारी मुजफ्फर हुसैन व संतोष शेट्टी, भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व विधायक एडवोकेट अ.रशीद ताहिर मोमिन, जावेद गुलाम दलवी, पप्पू राका, पूर्व विधायक एडवोकेट वकार मोमिन को जाता है जिन्होंने अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की टीम के साथ अथक प्रयास किया परिणामस्वरूप आज कांग्रेस पार्टी भिवंडी मनपा चुनाव में प्रथम स्थान पर है। भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं, वहीं यह भी कहा कि मतदाताओं ने सिद्ध कर दिया है कि शहर में विकास होना चाहिए व नागरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए जो यह काम केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और सबको साथ लेकर चल सकती यही हमारा नारा है कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ जिसपर हम कायम है। इस प्रकार से देखा जाए तो कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा को अधिक लाभ हुआ है जिसका श्रेय भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, सासद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले को जाता है इनके अथक प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है और क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढा है। बतादे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व कार्यकाल में 16 नगरसेवक थे इनके केवल दो उम्मीदवार विजयी हुए हैं वहीं राकांपा के पूर्व कार्यकाल में 6 नगरसेवक थे जो इस बार अपना खाता खोलने में भी असमर्थ साबित हुए इस प्रकार सपा व राकांपा को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है जो चिंतन व मंथन का विषय बना हुआ है।




---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger