संभल( रामौतार शर्मा) बहजोई कस्बे मैं स्थिति मेरठ नर्सिंग होम का है जहाँ पर डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौंत हो गई गाँव धनारी की 25 बर्षीय महिला सर्वेश पत्नी वीरपाल गर्भवती थी जिसके अचानक पेट मैं तेज दर्द उठा । महिला के परिजन सर्वेश को बहजोई कस्बे मैं स्थिति मेरठ नर्सिंग होम पर इलाज के लिए लेकर पहुँचे वहाँ पर डाॅक्टर मुन्तजीम ने देखकर महिला को भर्ती करने की सलाह दी और परिजनों से 15000 हजार रुपये जमा करने की सलाह दी
परिजनों ने डॉक्टर की बात मानकर महिला को रुपए जमा करके भर्ती कर दिया ।
डाॅक्टर द्धारा इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद महिला की तवियत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी । जब परिजनों ने डॉक्टर से शिकायत की गई तो डाॅक्टर ने एक ना सुनी और परिजनों के आगे अपनी मर्जी से इलाज करता रहा ।
जब महिला के परिजनों से महिला की परेशानी देखी नहीं गई तो डाॅक्टर से महिला की छुट्टी करने की बात कही लेकिन डॉक्टर ने रुपये के लालच मैं महिला की छुट्टी नहीं की और महिला सर्वेश की मृत्यु हो गई ।मृतक महिला अपने पीछे दो छोटे छोटे बच्चे छोड़ गई ।
परिजनों मैं चीखपुकार मच गई परिजन ,डाॅक्टर पर महिला को लापरवाही से मारने का आरोप लगाने लगे ।
भीड़ इकट्ठा हो गई हंगामा होने लगा ।
डाॅक्टर और अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया ।
सूचना पर जनपद के डिप्टी सीएमओ डॉ राजवीर सिंह मौके पर पहुँच गए ।
हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई ,और डाॅक्टर की तलाश करने लगी लेकिन डॉ पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजवीर सिंह ने नर्सिंग होम को शील कर दिया है
परिजनों ने डॉक्टर की बात मानकर महिला को रुपए जमा करके भर्ती कर दिया ।
डाॅक्टर द्धारा इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद महिला की तवियत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी । जब परिजनों ने डॉक्टर से शिकायत की गई तो डाॅक्टर ने एक ना सुनी और परिजनों के आगे अपनी मर्जी से इलाज करता रहा ।
जब महिला के परिजनों से महिला की परेशानी देखी नहीं गई तो डाॅक्टर से महिला की छुट्टी करने की बात कही लेकिन डॉक्टर ने रुपये के लालच मैं महिला की छुट्टी नहीं की और महिला सर्वेश की मृत्यु हो गई ।मृतक महिला अपने पीछे दो छोटे छोटे बच्चे छोड़ गई ।
परिजनों मैं चीखपुकार मच गई परिजन ,डाॅक्टर पर महिला को लापरवाही से मारने का आरोप लगाने लगे ।
भीड़ इकट्ठा हो गई हंगामा होने लगा ।
डाॅक्टर और अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया ।
सूचना पर जनपद के डिप्टी सीएमओ डॉ राजवीर सिंह मौके पर पहुँच गए ।
हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई ,और डाॅक्टर की तलाश करने लगी लेकिन डॉ पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजवीर सिंह ने नर्सिंग होम को शील कर दिया है
Post a Comment
Blogger Facebook