बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए नागरिको से की अपील
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। नगर की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को नगर भ्रमण कर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों और वहां की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने जाम लगने वाले महत्वपूर्ण मार्गो एवं स्थानो का भी निरीक्षण किया तथा ऐसे स्थानो पर यातायात सम्बन्धित समस्याओं एवं जाम लगने के कारणों की समीक्षा की। एसपी ने इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों, दुकानदारो को सड़को पर अतिक्रमण न करने, वाहनो को इधर उधर न खड़ा करने तथा वनवे में गलत दिशा से वाहन न चालने की हिदायत दी। उन्होंने सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात कर्मियों की ड्यूटी का भी निरीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नटवा, बथुआ, शास्त्री पुल, जाह्न्वी तिराहा, ओझला पुल, दूधनाथ तिराहा, हनुमान तिराहा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जाम की भयावह स्थिति से लोगों को मुक्ति दिलाये जाने के उद्देश्य से निरन्तर विभिन्न उपाय किये जाने के साथ आदेश निर्देश के अनुपालन में समीक्षा भी स्वयं द्वारा किये जाने की बात कहीं। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि आम जनता सहयोग और पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से ही भविष्य में बेहतर यातायात व्यवस्था का संचालन किया जा सकता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook