Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी महानगरपालिका चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भिवंडी में शनिवार दिनांक 20 मई को जनसभा का आयोजन अशोक नगर के ग्राउंड में किया गया है . उक्त सभा में मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा भिवंडी के विकास कार्यक्रम की घोषणा होने की अपेक्षा है.मनपा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा उम्मीदवार पूर्ण रूप से सक्रिय हो गए हैं

इसी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अशोकनगर स्थित ग्राउंड पर शनिवार को सायंकाल पाच बजे जनसभा का आयोजन किया गया है .इसी सभा में राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण,भाजपा सांसद व ठाणे विभागीय अध्यक्ष कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले,भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी आदि मान्यवर नेता उपस्थित रहेंगे .राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा की सत्ता स्थापित करने के बाद आज तक भिवंडी के लिए विकास निधि उपलब्ध कर रहे हैं .भिवंडी सांसद कपिल पाटिल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से किए गए मांग पर केंद्र सरकार ने यंत्रमाग हेतु नीति की घोषणा की है जिससे हजारो व्यावसायिक व मजदूरों ने राहत की सांस ली है . इसी के साथ भिवंडी क्षेत्र में अच्छी तरह से पानी आपूर्ति के लिए 205 करोड़ रुपये निधि की अमृत योजना , भिवंडी उड्डाणपुल के लिए 120 करोड़ , 69 करोड़ रुपये का विशेष पॅकेज, भिवंडी शहर के रास्ते के लिए 60 करोड़ रुपये आदि मंजूर की गई है . उक्त निधि द्वारा विकासकाम शुरू कर दिया गया है .तथा वर्ष भर यातायात समस्या से त्रस्त रहने वाले प्रवासियों के लिए ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो मंजूर की गई है .भिवंडी के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर प्रथम राज्य सरकार द्वारा निधि दी गई है .मुख्यमंत्री फडणवीस ने भिवंडी के विकास के लिए हाल ही में लॉजिस्टीक पार्क की घोषणा की है . परिणामस्वरूप लगभग दस लाख नोकरी के अवसर उपलब्ध होंगे .इस पार्श्वभूमी पर भिवंडी में शनिवार को होने वाले प्रचार सभा में मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा भिवंडी के विकास के लिए एजेंडा घोषणा करने की अपेक्षा है जसकी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों पर शुरू है।

Post a Comment

Blogger