भिवंडी। एम हुसेन। आगामी 24 मई 017 को होने वाले भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर पुलिस शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कडी नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कार्य में पूरी सक्रियता से जुटी हुई है. ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश पाटिल को मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट आंधले की टीम ने जाल बिछाकर मुंबई-नाशिक महामार्ग स्थित वडपे गाव के पास से वसीम अखिल शेख नामक पिस्तौल तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस टीम ने पिस्तौल तस्कर के पास से 3 विदेशी पिस्तौल 3 जीवित कारतूस बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि, उक्त पिस्तौल तस्कर भिवंडी में किसी को पिस्तौल विक्री हेतु आया था. पुलिस मामला दर्ज कर सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित कर विस्तृत जाच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश पाटिल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मालेगाव से एक पिस्तौल तस्कर भिवंडी की तरफ आया हुआ है जो किसी को पिस्तौल विक्री की फिराक में है. उक्त जानकारी को गंभीरता से लेते हुए ठाणे पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश पाटिल ने क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट आंधले को उक्त तस्कर को गिरफ्तार किये जाने की जिम्मेदारी सौपी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट आंधले ने पुलिस उपनिरीक्षक बी.ए पाटिल, पुलिस हवलदार एच.बी गायकर, यु.पी ठाकरे, आर.एम् खरमाटे, एस.जी चौहाण, आर.आर राय आदि पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने रात को सिद्धू ढाबा के पास से गुजर रही एक कार को रोक कर जब तलाशी लिया तो 3 पिस्तौल सहित 3 जिंदा कारतूस सीट के नीचे रखा पाकर चौक पड़े. पुलिस टीम ने पिस्तौल सहित कार चालक मालेगाव निवासी वसीम शैख़(32) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हथियार तस्करी का मामला दर्ज कर जाच कर रही है.
Post a Comment
Blogger Facebook