Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज , एम हुसेन

भिवंडी, भिवंडी मनपा सार्वजनिक चुनाव में भाजपा के 20 उम्मीदवार विजयी हुए हैं जो यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि भाजपा का जनाधार बढा है साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह भी इस प्रकार भाजपा भिवंडी मनपा चुनाव में दूसरे स्थान पर है। इसी के उपलक्ष्य में आज भाजपा भिवंडी मध्यवर्ती कार्यालय में भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा नवनिर्वाचित नगरसेवकों का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था। उक्त समारोह में अतिथि के रूप में राज्य मंत्री रविंद्र चौहान, भिवंडी सांसद कपिल पाटिल,विधायक महेश चौघुले तथा संगठन मंत्री स्तरीश धौंड उपस्थित थे इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी ,नगरसेवक निलेश हरीश्चंद्र चौधरी, श्याम मनसुखराय अग्रवाल, सुमित पुरूषोत्तम पाटिल, पद्माभुमेश कल्याडप, दीपचंद चिमनलाल कोथरा, नित्यानंद नाडार, नंदिनी महेन्द्र गायकवाड़, मीना बालकिशन कल्याडपु, कामिनी रवीन्द्र पाटिल, दर्शना अमित गायकवाड, शाहीन फरहान सिद्दीकी, सुहास जालिंदर नकाते, साखरा ताई गेनु बगादे, प्रकाश राजाराम टावरे, यशवंत जयराम टावरे, दीपाली दिनेश पाटिल, अस्मिता राजेश चौधरी, योगिता महेश पाटिल, हनुमान रामू चौधरी मंच पर उपस्थित थे। उक्त सभी राज्य मंत्री रविंद्र चौहान, सासद कपिल पाटिल व जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं। उक्त अवसर पर विधायक महेश चौघुले, सासद कपिल पाटिल, आरपीआई भिवंडी अध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़ तथा भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन द्वारा कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप भाजपा की ताकत व जनाधार में होरही बढोतरी से विरोधी हताश हो रहे हैं जो आज हम आप के सामने है भिवंडी में भाजपा 8 से 20 हो गई है, हमें प्रत्येक नागरिकों तक केद्र व राज्य सरकार द्वारा लाभदायक योजनाओं को पहुंचाने के लिए सुनिश्चित करना होगा, इसी प्रकार हम संगठित होकर जनता की सेवा में तत्पर रहे तो वह समय दूर नहीं कि भिवंडी मनपा का महापौर भाजपा का होगा। आज भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। सासद कपिल पाटिल ने कहा कि संघर्ष में ही सफलता है इसलिए हम सब को शहर व जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए संघर्ष करते रहना चाहिए, आज समय तेजगति से परिवर्तन हो रहा है भाजपा की अच्छी नीतियों के कारण ही मुस्लिम समुदाय भाजपा से जुड रहा है हमें सबके साथ ही मुस्लिम भाइयों की समस्याओं के समाधान के लिए भी हर संभव प्रयास करना चाहिए मित्रों आज जो भिवंडी मनपा का चुनावी परिणाम है उसमें भाजपा के उम्मीदवारों को मुस्लिम मतदाताओं ने भरपूर मतदान किया है बल्कि मुस्लिम मतों की अपेक्षा हिंदू मतों का बटवारा हुआ है, भिवंडी का विकास करने के लिए भाजपा का महापौर होना जरूरी है, वहीं बल देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करते रहना होगा साथ ही आश्वस्त किया कि भाजपा शहर के हित के लिए हर संभव प्रयास व योगदान करेगी। विशेष रूप से राज्य मंत्री रविंद्र चौहान ने कहा कि आज भाजपा भिवंडी में दूसरे स्थान पर है परंतु हमे प्रयास कर के प्रथम स्थान पर लाना है और शहर को समस्या मुक्त कराना हमारी जवाबदारी है जिसके लिए हमें विषयों का अभ्यास करने की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर एडवोकेट वैभव भोईर, राम माली, जिया लाल गुप्ता,सुगंधा टावरे, ममता परमाणी, कल्पना शर्मा, नीलम तिवारी, विशाल पाचारण,मारूति देशमुख, संजय पाटिल, वसीय अंसारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का संचालन मानसी राजे तथा प्रेम नारायण राय ने किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger