Ads (728x90)

ठठिया/ कन्नौज (अनुराग चौहान ) गत रात चोरों ने धावा बोला और घर में रखी नगदी लेकर चंपत हो गए। गृहस्वामी अपने परिवार के साथ रिष्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गया था और उसकी एक पुत्री घर पर थी। विरोध करने पर चोरों ने गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पीडित ने दो ग्रामीणों पर ही शंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाक्षेत्र ठठिया के सिखवापुर गांव निवासी जसवंत अपनी पत्नी व पुत्र के साथ थानाक्षेत्र के ही हंसापुर गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर एक पुत्री अकेले थी। तभी परिजनों के अनुसा देररात गांव के ही दो युवक छत से चढकर घर में घुस आए और बाक्स में रखी 30 हजार रूपए की नगदी पार कर दी। खटपट की आवाज सुनकर किषोरी शोर मचाने लगी। इस पर चोरों ने गला दबाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और आराम से फरार हो गए। पीडित ने तहरीर में दो ग्रामीणों पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देरषाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।

Post a Comment

Blogger