कन्नोज, हिन्दुस्तान की आवाज, अनुराग चौहान
ठठिया/ कन्नौज। रिष्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड गया। इससे बाइक खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना ठठिया के परसादपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय राकेष पुत्र गंगाराम जलालपुर रिष्तेदारी से गवना करवाकर वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार युवक धुवघटा पुल के समीप पहुंचा। तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड गया। इससे युवक बाइक समेत खाई में जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
--------------
Post a Comment
Blogger Facebook