Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के प्रसिद्ध मिनाज वेल्फेअर एवं श्री भैरव चॅरिटेबल आय हॉस्पिटल के संयुक्त सामाजिक संस्था द्वारा गोरसई ग्रामपंचायत क्षेत्र स्थित गरीब आदिवासियों की आंखों की निशुल्क जांच शिविर का आयोजित किया गया था .इस शिविर में लगभग 200 मरीजों के आंख की जांच की गई जिसमें 35 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। उक्त सभी का शस्त्रक्रिया कराए जाने का निर्णय लिया गया है जिनका अविलंब शस्त्रक्रिया कराया जाएगा .उक्त कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे,सावंदे ग्ररामपंचायत सरपंच श्रीमती वंदना भोईर,भिलारे ग्रामपंचायत सरपंच सुनील भोईर,डॉ.तानाजी केणे,उपसरपंच वैशाली पाटिल,सदस्य रविकांत पाटिल,बजरंग भोईर,रंजना पाटिल ,वनिता भोईर आदि मान्यवर उपस्थित थे .उक्त शिविर को सफल बनाने के लिए युवा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष कल्पेश केणे,मनीष गायकवाड, परशुराम भोईर, संजय भोईर, प्रभाकर घोटकर ,राकेश भोईर, विशाल गायकवाड, राजेश केणे, संकेत म्हात्रे,विघ्नेश केणे, सचिन वाघचौरे , गोवर्धन देवलेकर, बाला वाघचौरे, मनोज खरे,संजय ठाकरे, प्रेमनाथ देवलेकर,नितीन भोईर,गुरुनाथ वाघे आदि ने अथक प्रयास किया ।

Post a Comment

Blogger