Ads (728x90)

कन्नौज। नगर पालिका अध्यक्ष सरोज पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 22 सभासदों ने हिस्सा लिया। बैठक मेें पारित किए गए प्रस्ताव शासन द्वारा घोषित ई टंेडरिंग नीति के तहत कराए जाने वाले सफाई, लाइट, जल व निर्माण विभाग के कार्यों के बारे में विचार विमर्ष किया गया। इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पालिका कन्नौज में ई टेंडरिंग से संबंधित कोई व्यवस्था अभी नहीं है और इसकी आवादी एक लाख से कम है। इसलिए उपरोक्त अनुभागों द्वारा क्रय की जाने वाली सामग्री को मैन्युअल टेंडर कराकर क्रय कर लिया जाए। ताकि सफाई, पानी, बिजली, व जल निर्माण संबंधी कार्य समय से पूरे हो सकें। शासन द्वारा सडकों को 15 जून 17 तक गढ्ढा मुक्त किया जाना है। शहर में पानी की आपूर्ति, सफाई व प्रकाष व्यवस्था बेहतर बनी रहे। संबंधित विषयों पर मौजूद सभासदों द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है। बोर्ड बैठक का संचालन अधिषाषी अधिकारी/एसडीएम द्वारा की गई।

Post a Comment

Blogger