Ads (728x90)

भिवंडी। एम एच पंडित । भिवंडी शहर के विविध क्षेत्रों में संचालित राष्ट्रीयकृत व सहकारी बँकों में भिवंडी मनपा चुनाव हेतु खाते खोले गए हैं तथा बँक में पुराने ग्राहकों को भी शासकीय नियमानुसार सुविधा नहीं मिलने के पश्चात ग्राहकों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाा रही है .बँक ग्राहकों को सेवा - सुविधा के लिए रिजर्व बँक द्वारा नियमावली लागू की गई है .परंतु अधिकारियों द्वारा उक्त नियमावली का दुर्लक्ष कर ग्राहकों को परेशान करने का कार्यभार शुरू है । उक्त प्रकरण के विरुद्ध रिजर्व बँक प्रशासन व ठाणे जिला बँक के नियंत्रण अधिकारी से अपने विशेष पथक द्वारा बँकों में शुरु अनियमितता व मनमाने कार्यभार की विस्तृत जांच करााने की मांग ग्राहक संघटना द्वारा की गई है .गौरतलब है कि नोट बंदी के बाद बँक से व्यवहार सही ढंग से चलाने के लिए शासन ने विशेष आदेश दिए हैं । इसीलिए भिवंडी शहर में सेंट्रल बँक,महाराष्ट्र बँक ,स्टेट बँक ऑफ इंडिया ,यूनियन बँक अॉफ इंडिया ,इंडियन बँक ,अभ्युदय बँक,देना बँक,पंजाब नॅशनल बँक, बॉम्बे मर्कन्टाईल बैंक आदि विविध शासकीय बँकों में चुनाव आयोग के आदेशाानुसार उम्मीदवार अपने चुनाव खर्च के लिए स्वतंत्र खाते खोलने के लिए बैंक का चक्कर काट रहे हैं .परंतु उन्हें उल्टा सुल्टा उत्तर दिया जारहा है .इस अवसर पर सुविधा न मिलने के कारण उम्मीदवार त्रस्त हो रहे हैं . बँँकों में प्रतिदिन पासबुुक पर पैसों की इंट्री नहीं की जा रही है, बँक में पैसे जमा करने अथवा निकालने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का वेतन व पेंशन के पैसे निकालने के लिए आने वाले ग्राहकों से बँक के कर्मचारी व अधिकारी काम केे प्रति निष्क्रियता का परिचय देते हुए अपमान करते हैं .बँक कर्मचारियों द्वारा उक्त प्रकार के व्यवहार से ग्राहक नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं वहीं वरिष्ठ नागरिक व महििलाओं को तत्काल सुविधा मिलने हेतु स्वतंत्र लाईन की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है .परंतु भिवंडी में नियम का पालन नहीं होने से ग्राहक संघटना ने बँक व्यवस्थापन के विरुुद्ध आंदोलन का निर्ण्णय लिया है .धनादेश भरने की इंट्री पावती समय से नेट दी जा रही है। सर्वर डाउन चल रहा है इस प्रकार से उत्तर देेते हु ए ग्राहकों को सुविधाओं से वंचित रखा जारहा है .भिवंडी के स्व.आनंद दिघे चौक स्थित भारतीय स्टेट बँक के शाखा में ग्राहकों को पैसे निकालने अथवा जमा करने के लिए 3 से 4 घंटा प्रतीक्षा करते हुए खड़े रहना पड़ता है .काउंटर पर अधिकारी चाह ,पानी ,भोजन के बहाने घंटो गप्पे मारते बैठे रहते हैं इसलिए ग्राहकों को परेशान होना पडता है। तथा बहुत से बँकों में कर्ममचारियों के संंपर्क वााले परिचित चेक वटाव करने वाले व्यापारी व सावकारों को शीघ्र रूप से बँक के भीतर प्रवेश देकर सुविधा दिया जा रहा है . इसलिए भिवंडी के बँकिंग व्यवस्था सुधारने के लिए रिजर्व बँक महाव्यवस्थापक व जिला बँक नियंत्रक अधिकारी ने इस प्रकरण पर लक्ष लेना चाहिए व संबंधित बँक अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की
मांग रवी शंकर जोशी,डॉ शफिक सिद्दीकी ने की है।

Post a Comment

Blogger