मुंबई, 26 मई 2017: भारत दुनिया का सबसे बडा सिल्कल उत्पादक देश है, जिसकी देश और विदेशी बाजार में भी भारी मांग है। जलवायु और भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सिल्क के कई प्रकार के निर्माण होते हैं, जिसमें केवल टसर, इरी, मल्बरी और मुगा यह चार प्रकार प्रमुख हैं। देशभर के प्यूअर सिल्क साड़ी और सिल्क उत्पादों में जो विविधता हैं उसका अनुभव दिलाने हेतु पुरे भारत में प्यूअर सिल्क, सिल्क कॉटन और सिल्क उत्पाद के प्रदर्शनों की सफलतापूर्वक आयोजन करने वाली मैसूर में स्थापित "हस्तशिल्पी" संगठन द्वारा 'सिल्क इंडिया - 2017' का आयोजन मुंबई में किया गया हैं। यह प्रदर्शन बांद्रा रिक्लेयमेशन ग्राउंड, ग्राउंड नं .1, लीलावती हॉस्पिटल के पास, बांद्रा (वेस्ट), मुंबई में, 5 जून 2017 तक रोज़ सुबह 10.30 से शाम 8.30 तक खुला रहेगा।
अरिनी सिल्क साड़ीयॉं, क्रेप और जॉर्जेट साड़ीयॉं, शिफॉन सिल्क साड़ीयॉं, टसर सिल्क साड़ीयॉं और सूट, कांचपुरम सिल्क साड़ीयॉं और शादी की साड़ीयॉं, डिजाइनर फँसी साड़ीयॉं, धर्मावरम् सिल्क साड़ीयॉं, प्राकृतिक सिल्क और टसर, जूट सिल्क साड़ीयॉं, ढाका सिल्क साड़ीयॉं, हैंडलूम सिल्क कॉटन साड़ीयॉं, सिल्क ब्लेंड साड़ीयॉं और स्टोल, सिल्क शॉल, सिल्क ब्लेंड फ़ैब्रिक्स / फर्निशिंग, उपाड़ा, गढ़वाल सिल्क साड़ीयॉं, हैंड ब्लॉक प्रिन्ट, सूट और सिल्क बेड कवर्स, डिज़ाइनर वेयर और कुरती, हाथों से बने मटका और असम मुगा फैब्रिक, अपूर्वा सिल्क साड़ीयॉं, बालूचरी साड़ीयॉं, एम्ब्रोयड्रीरी डिज़ाइनर सिल्क साड़ीयॉं और ड्रेस मटेरीयल, भागलपुर सूट, प्रिन्टेड सिल्क साड़ीयॉं, रेशमी प्लेन और बुट्टी साड़ीयॉं, कर्नाटक सिल्क साड़ीयॉं, महेश्वरी, चंदेरी सिल्क साड़ीयॉं और सूट और कोटा सिल्क, मलबरी सिल्क विथ टेम्पल बॉर्डर, बनारस जामदानी, हस्तनिर्मित साड़ीयॉं आदि प्रदर्शनी में शामिल है और बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं। सिल्क मेले के सभी उत्पाद निर्माताओं से सीधे उपभोक्ताओं को बिके जाऍंगे, इस से यह सब बहुत ही किफायती मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
इस मौके पर बोलते हुए, हस्तशिल्पी के प्रबंध संचालक - टी. अभिनंद ने कहा, "विभिन्न सिल्क साड़ी बुनकर, हैंडलूम क्लस्टर्स और सिल्क को-ऑपरेटिव सोसायटीयॉं उनके उत्पादक का प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। बुनकर और कारीगरों द्वारा उत्पादित किए गए उत्पादकों को किसी भी मध्यस्थद के बिना, सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना, जिससे उन्हें निश्चित और उचित लाभ मिल जाए, यह इस प्रदर्शनी और बिक्री मेले का उद्देश्य है।"
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
अरिनी सिल्क साड़ीयॉं, क्रेप और जॉर्जेट साड़ीयॉं, शिफॉन सिल्क साड़ीयॉं, टसर सिल्क साड़ीयॉं और सूट, कांचपुरम सिल्क साड़ीयॉं और शादी की साड़ीयॉं, डिजाइनर फँसी साड़ीयॉं, धर्मावरम् सिल्क साड़ीयॉं, प्राकृतिक सिल्क और टसर, जूट सिल्क साड़ीयॉं, ढाका सिल्क साड़ीयॉं, हैंडलूम सिल्क कॉटन साड़ीयॉं, सिल्क ब्लेंड साड़ीयॉं और स्टोल, सिल्क शॉल, सिल्क ब्लेंड फ़ैब्रिक्स / फर्निशिंग, उपाड़ा, गढ़वाल सिल्क साड़ीयॉं, हैंड ब्लॉक प्रिन्ट, सूट और सिल्क बेड कवर्स, डिज़ाइनर वेयर और कुरती, हाथों से बने मटका और असम मुगा फैब्रिक, अपूर्वा सिल्क साड़ीयॉं, बालूचरी साड़ीयॉं, एम्ब्रोयड्रीरी डिज़ाइनर सिल्क साड़ीयॉं और ड्रेस मटेरीयल, भागलपुर सूट, प्रिन्टेड सिल्क साड़ीयॉं, रेशमी प्लेन और बुट्टी साड़ीयॉं, कर्नाटक सिल्क साड़ीयॉं, महेश्वरी, चंदेरी सिल्क साड़ीयॉं और सूट और कोटा सिल्क, मलबरी सिल्क विथ टेम्पल बॉर्डर, बनारस जामदानी, हस्तनिर्मित साड़ीयॉं आदि प्रदर्शनी में शामिल है और बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं। सिल्क मेले के सभी उत्पाद निर्माताओं से सीधे उपभोक्ताओं को बिके जाऍंगे, इस से यह सब बहुत ही किफायती मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
इस मौके पर बोलते हुए, हस्तशिल्पी के प्रबंध संचालक - टी. अभिनंद ने कहा, "विभिन्न सिल्क साड़ी बुनकर, हैंडलूम क्लस्टर्स और सिल्क को-ऑपरेटिव सोसायटीयॉं उनके उत्पादक का प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। बुनकर और कारीगरों द्वारा उत्पादित किए गए उत्पादकों को किसी भी मध्यस्थद के बिना, सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना, जिससे उन्हें निश्चित और उचित लाभ मिल जाए, यह इस प्रदर्शनी और बिक्री मेले का उद्देश्य है।"
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook