बैठक करते आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज,अनुराग चौहान
कन्नौज। आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी ने निकाय चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लडने के लिए हुंकार भरी गई।
एक स्कूल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी वेदप्रकाष ने कहा कि प्रदेष कार्यसमिति के आवाहन पर पार्टी नगर निकाय का चुनाव पूरी दमदारी से लडेगी। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में लगभग हर निकाय में पार्टी अपना प्रत्याषी मैदान में उतारेगी। बैठक में गुड्डा ठाकुर ने कहा कि कन्नौज नगर पालिका के 25 वार्डों में पार्टी चुनाव लडेगी। प्रत्याषी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कन्नौज, गुरसहायगंज, छिबरामऊ सहित सभी नगर पंचायतों में पार्टी चुनाव लडेगी। इस मौके पर सालिम अली, मोसीन अली, रिषि मिश्रा, नारायण चन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाष, विपुल सोनी, शहनवाज मिर्जा, सौरभ यादव, षिवम दुबे, शैलेन्द्र कुषवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook