भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पद्मानगर क्षेत्र के भाजी मार्केट से भाजी खरीदकर ननंद के साथ घर जारही गृहिणी महिला के गले से मोटरसाइकिल द्वारा आए अज्ञात चोरों ने झपट्टा मारकर सवा तीन तोला सोने का चैन छीनकर फरार होने की घटना शुक्रवार रात्रि धामणकर नाका स्थित लडकियों के मातृछाया वस्तीगृह के सामने घटित हुई है .उक्त प्रकार की घटनाओं से महिलाओं में भय का वातावरण निर्माण हुआ है जो एक गंभीर समस्या बनते जारही है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी राजू तक्का ( 32 निवासी .नारपोली गांव ) नामक गृहिणी अपनी ननद इंदू के साथ भाजी खरीदने आई थी और खरीदकर वापस पैदल जारहीी थी। जैसे ही धामणकर नाका लडकियों के मातृछाया वस्तीगृह केे सामने पहुंची उसी समय अचानक मोटरसाइकिल द्वारा दो चोर आए जिसमें पीछे बैठे हुए चोर ने लक्ष्मी केे गले से झपट्टा मारकर 60 हजार रूपये कीमत का सवाा तीन तोले सोने का चैन छीनकर फरार हो गए .उक्त चोरी प्रकरण के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है .
Post a Comment
Blogger Facebook