कंपनी बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलैंस, पेशंट ट्रांसफर्स एम्बुलैंस की पेशकश करती है
मुंबई, 26 मई, 2017: भारत की प्रख्यात चिकित्सा सहायता कंपनी क्रेडिहेल्थ ने भारत के 4 महानगरों में अपनी एम्बुलैंस सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। दिल्ली एनसीआर में अपनी आरंभिक सेवा की सफलता के बाद क्रेडिहेल्थ अब जल्द ही अन्य महानगरीय शहरों को भी अपनी सेवा के दायरे में शामिल करेगी। मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलूरु में रहने वाले लोग ऐसी एम्बुलैंस सेवाएं पाने में सक्षम होंगे जो श्रेष्ठ जीवन-रक्षक प्रौद्योगिकियों से संपन्न होंगी।
मौजूदा समय में क्रेडिहेल्थ बाहरी सेवा प्रदाताओं और प्रख्यात अस्पतालों के जरिये पूरे दिल्ली एनसीआर में 350 से अधिक एम्बुलैंस तक पहुंच प्रदान करती है। आधुनिक उपकरणों से संपन्न ये आपात वाहन सेवाएं अब अन्य शहरों में भी उपलब्ध हैं। इस नई पेशकश का मकसद गंभीर चिकित्सा मामलों पर त्वरित ध्यान केंद्रित कर लोगों के घर तक आपात चिकित्सा सेवा पहुंचाना है।
क्रेडिहेल्थ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक रवि विरमानी ने कहा, ‘भारत में ज्यादातर एम्बुलैंस का इस्तेमाल सिर्फ पेशंट ट्रांसपोर्ट व्हीकल के तौर पर किया जाता है। मौजूदा समय में पूरी तरह से मददगार और केंद्रीकृत एम्बुलैंस सेवाओं का अभाव है और ज्यादातर एम्बुलैंस में फर्स्ट-एड-किट्स, आॅक्सीजन मास्क भी नहीं होते हैं और कई बार इनका प्रबंधन अकुशल कर्मियों द्वारा किया जाता है। इससे मरीजों की जिंदगी खतरे में भी पड़ सकती है। लेकिन क्रेडिहेल्थ बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलैंस, एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलैंस, पेशंट ट्रांसफर और मॉर्चरी एम्बुलैंस के साथ संपूर्ण सेवा प्रदान करती है। हमने मरीजों की जिंदगी बचाने और उन्हें विशेष देखभाल के साथ अस्पताल ले जाने के लिए नई प्रौद्योगिकियों को शामिल किया है।’
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook