Ads (728x90)

सभा में सांसद ओवेसी ने पुलिस की नोटिस का उड़ाया मज़ाक, कहा कि हिम्मत है तो सेना व भाजपा नेताओं को नोटिस देकर दिखाओ।


भिवंडी। एम हुसेन। आगामी होने वाले भिवंडी मनपा चुनाव प्रचार के लिए एमआइएम द्वारा आयोजित की गई सभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी को काफी निराशाजनक चित्र दर्शाया है | गौरतलब है कि चुनाव प्रचार से पहले भिवंडी पुलिस ने भड़काऊ भाषण न देने के लिए सांसद असदुद्दीन ओवेसी को नोटिस देकर चेताया | पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद अपने भाषण के शुरुआत में सांसद ओवेसी ने महाराष्ट्र सरकार तथा पुलिस की कडी आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना व भाजपा के नेताओं को इस प्रकार की नोटिस देने के लिए साहस दिखाएं तो मैं समझूंगा कि भिवंडी की पुलिस नियम कानून का पालन करती है |



गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा चुनाव घोषणा होने के बाद भिवंडी एमआइएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवेसी की पहली चुनाव प्रचार सभा भिवंडी के स्व. परशुराम टावरे स्टेडियम धोबीतालाब स्थित आयोजित की गई थी | उक्त सभा को लेकर एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटाने के लिए काफी प्रचार प्रसार किया था परंतु उसके बावजूद सभा में अपेक्षा के मुताबिक़ भीड़ नही जुटी | काफी कुर्सियां खाली पड़ी थी, जिसे देख कर पार्टी कार्यकर्ता काफी निराश दिखाई दिए | विवादित भाषण देने के लिए चर्चित सांसद ओवेसी के कार्यक्रम को लेकर पहले से शतर्क भिवंडी पुलिस ने ओवेसी को नोटिस देकर भड़काऊ भाषण न देने के लिए चेताया | सांसद ओवेसी ने महाराष्ट्र सरकार तथा महाराष्ट्र पुलिस पर अपने साथ किए गए भेदभाव का गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को चुनौती दी कि यदि पुलिस में हिम्मत है, तो भाजपा के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को नोटिस देकर दिखाए | ओवेसी ने मुस्लिम महिलाओं के तलाक के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से खुली बहस करने की चेतावनी देते हुए | कहा कि मुस्लिम महिलाओं के तलाक से ज़्यादा हिन्दू महिलाओं में तलाक की घटनाएँ होती हैं | ओवेसी ने सरकार को देश की लाखों विधवा महिलाओं के लिए कुछ ख़ास करने के लिए योजना बनाने पर बल दिया | इस सभा में तेलंगाना राज्य के विधायक जाफर हुसैन, विधायक वारिस पठान, मोअज्ज्म खान व रऊफ लाला सहित एमआईएम पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे पार्टी कार्यकर्ताओं की कम उपस्तिथि से ओवैसी ने नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है कि पूर्व ठाणे जिला अध्यक्ष जुबेर शेख, भिवंडी जिलाध्यक्ष अबरार अंसारी, युवाध्यक्ष सद्दाम खान, फुरकान मोमिन, परवेज मोमिन आदि कद्दावर नेताओं द्वारा एमआईएम छोडने से एमआईएम का जनाधार खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं उक्त सभी ने एमआईएम पर छोटी भाजपा का विरोध लगाया है, उक्त सभा को पार्टी मुखिया संबोधित करने के लिए आए परंतु भिवंडी की शांति प्रिय जनता ने इनके भाषण को सुनने में रूचि नहीं लेते हुए अनुपस्थित रहना ही उचित समझे परिणामस्वरूप ऐसा माना जारहा कि इनके प्रत्याशी विजय व विकास रथ से काफी दूर है बतादे कि यह है जनता जनार्दन ?

Post a Comment

Blogger