Ads (728x90)

कन्नौज, हिन्दुस्तान की आवाज, ( अनुराग चैहान )

कन्नौज। हैण्डपम्प पर पानी भरने गई दलित किषोरी को दबंगों ने गाली गलौज कर भगा दिया। इसके बाद देररात उसके घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि पुलिस ने समझौते का दबाव बनाते हुए पीडित को भी शांतिभंग में निरूद्ध कर दिया। पीडित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना सौरिख के रौसेन गांव निवासी चन्द्रपाल जाटव पुत्र रतीराम ने तहरीर में कहा कि 16 मई की दोपहर करीब एक बजे उसकी 12 वर्षीय पुत्री गांव में लगे सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरने गई थी। तभी गांव के ही वीरपाल पुत्र खलकू, अवनीष, सचिन पुत्रगण वीरपाल ने गाली गलौज करते हुए पुत्री को भगा दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर 17 मई की रात 9 बजे लाठी-डंडा व तमंचों से लैस होकर उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि समझौते का दबाव बनाते हुए पुलिस ने षिकायत करने गए पीडित को ही धारा 151 में निरूद्ध कर दिया। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

-

Post a Comment

Blogger