Ads (728x90)


-वाह रे! पीआरवी की पुलिस


मीरजापुर ( संतोष गिरी ) एक तरफ तो जिले के पुलिस कप्तान पुलिसकर्मियों को जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के साथ शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की बात कहते फिर रहे है, लेकिन हो रहा है ठीक उल्टा ऐसा ही कुछ वाक्या शनिवार को मड़िहान थाना क्षे़त्र के पटेहरा इलाके का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पटेहरा के अदालत पाल व भोलानाथ मौर्या के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से विवादित जमीन पर रात्रि के समय जेसीबी से खोदाई कर टैªक्टर ट्राली से मिट्टी गिरा रहे थे। जिसकी सूचना पटेहरा चैकी पुलिस को देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा तो सौ नंबर पर फोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पीआरबी पुलिस आई तो जरूर लेकिन कुछ सुनने जानने और समझने के बजाए शिकायतकर्ता को ही थाने उठा ले गई। जबकि जेसीबी और टैªक्टर को हाथ तक नहीं लगाया जो क्षेत्र में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब पीआरबी का यहीं हाल रहेगा तो लोगों का इनसे भी मोहभंग होने लगेगा।

Post a Comment

Blogger