भिवंडी। एम हुसेन। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कल्याण रोड आस बीबी स्थित निजी प्राईम हॉस्पिटल संचालित है जिसमें एक महिला का पेट का शस्त्रक्रिया करते समय डॉक्टर ने वैद्यकीय व्ययवसाय नितिमूल्य व नैतिकता न शोभा करने वाले कृत्य करते हुए गुप्तांग मोबाईल से फोटो निकाल कर प्रसारित करने की आश्चर्यजनक घटना प्रकाश में आने के पश्चात दो डॉक्टरों सहित एक नर्स के विरुद्ध शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . परंतु भयंकर प्रताप करने वाले डॉक्टरों को पुलिस ने अद्यापी गिरफ्तार नहीं किया है जिससे पुलिस की निष्क्रियता के चलते पीडित महिला के पति ने संशय व्यक्त किया है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. मनोज बडोले ,डॉ. सरफरोश अंसारी ,नर्स अफसाना खान के विरुद्ध विनयभंग व जानकारी एवं तंत्रज्ञान कायद्यान्वये का मामला दर्ज कर लिया गया है .उक्त तीीनों ने सांठगांठ कर आमपाडा ,वंजारपट्टी नाका स्थित निवासी महिला पेट की बीमारी का ऑपरेशन कराने के लिए प्राईम हॉस्पिटल मेंं भर्त कराया गया था । महिला का ऑपरेशन थिएटर शस्त्रक्रिया के समय गुप्तांग का मोबाईल से फोटो निकाला जिसे सर्वत्र प्रसारित किया . उक्त घटना पीडित महिला के पति ने संज्ञान में लेते हुए उसकी पुुष्टि की व शहर पुलिस स्टेशन में उक्त डॉक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है .जिसकी विस्ततृ जांच पुनि.अशोक पवार कर रहे हैं . परंतु तीनों आरोपियों को फरार बता रही हैं जो पुलिस के लिए प्रश्न चिन्ह बना हुआ है?
Post a Comment
Blogger Facebook