-नशे की जद में आकर तबाह हो रही है युवा जिंदगीयां
-सत्ता बदली, व्यवस्था बदली पर नहीं बंद हुआ यह कारोबार
मीरजापुर ( संतोष देव गिरी ) वैसे तो विंध्यवासिनी देवी का धाम देश के कोने-कोने में सुविख्यात है जिसकी ख्याति और धार्मिकता का ही असर है कि प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ता है दर्शन-पूजन की खातिर। लेकिन इसी के साथ ही साथ विंध्यधाम से लाखों-लाख की संख्या में जुड़े लोगों की आस्था को ठेस भी पहुंच रहा है जो यहां नशे के बढ़ते कारोबार से विचलित होकर जाते है। कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश में सत्ता बदल उठी है। जनपद में अधिकारी बदल उठे है लेकिन नहीं बदली है विन्ध्याचल धाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री का करोबार। इसका सीधा-सीधा असर स्थानीय युवा वर्ग से लेकर आने वाले दर्शनार्थियों पर भी पड़ जा रहा है। सूत्रों की माने तो विन्ध्याचल क्षेत्र में अभी भी हेरोइन, गांजा और अवैध शराब का धंधा बन्द नहीं हुआ है। इस धंधे को मन्दा होने को कौन कहें यह दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के कई जगहो पर इसकी बिक्री की जा रही है। स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की माने तो इलाकाई पुलिस को सब कुछ पता है लेकिन पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है। पुलिस के आॅखों पर नोटो की पट्टी डाल दी गयी है। सूत्रों की माने तो कुछ प्रभावशाली लोगों का भी भरपूर संरक्षण इस अवैध धंधे में लगे लोगों को मिल रखा है। जिससे इस धर्म नगरीय और यहां से जुड़े लाखो-लाख आस्थावानों की आस्था को ठेस भी पहुंच रहा है। लोगों को जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से काफी उम्मीदे दिख रही है कि हो न हो देर सबेर उनकी नजरे विन्ध्यधाम क्षेत्र में वर्षो से इस अवैध नशे के कारोबार को संचालित करते आ रहे लोगों पर भी इनायत होंगी और इनका यह मजबूत किला ध्वस्त करने में वह कामयाब होंगे। ताकि नशे की जद में आकर तबाह हो रही युवा जिन्दगियों को बचाया जा सके।
Post a Comment
Blogger Facebook