Ads (728x90)

कन्नौज, हिन्दुस्तान की आवाज, ( अनुराग चौहान )
कन्नौज। खेत में फूल तोड रही महिला को ग्रामीणों ने पीटकर घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के भाऊखुर्द गांव निवासी छोटी देवी पत्नी चम्पत ने तहरीर में कहा कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अपने खेत पर बेला के फूल तोड रही थी। तभी गांव के ही सुघर लाल, सर्वेष पत्नी सुघरलाल, झिलमिल पुत्री सुघरलाल खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात, घूंसों से पीटने लगे। बचाने आए मेरे पुत्र रामबाबू को भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Blogger