Ads (728x90)


-अक्सर होते रहते है लोग चोटिल

मीरजापुर ( संतोष गिरी ) नगर के वासलीगंज लक्ष्मण प्रसाद की गली में सांय के समय आसपास के युवकों द्वारा क्रिकेट खेले जाने से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं अक्सर लोग चाटिल हुआ करते है इससे विवाद बढ़ने का भय बना रहता है। सड़क पर क्रिकेट खेल रहे युवकों मना करने पर जहां वह मारपीट करने पर आमादा हो जाया करते है वहीं आसपास के लोग भी इन युवकों की कारगुजारियों से त्रस्त हो उठे है। लोगों का कहना है कि यदि किसी ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इनका दो टूक जवाब होता है गेंद है कोई बम नहीं जिससे लोग घायल हो जायेगें। बताते है कि इसी मार्ग से होकर लोग साई बाबा मंदिर, संकटमोचन मंदिर, पंचमुखी मंदिर आदि स्थानों पर नित्य दर्शन पूजन को जाते है ऐसे में इनके द्वारा क्रिकेट खेले जाने से लोगों को चोटिल होना पड़ जाता है। पिछले दिनों एक राहगीर गेंद लगने से मूर्छित होकर गिर पड़ा था जिसका बाद में उपचार कराया गया था। आती जाती महिलाएं भी गेंद लगने से चोटिल हुआ करते है लेकिन बावजूइ इसके इनका यह खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय केदारनाथ, अविनाश कुमार, कृष्ण कुमार, बतुल कुमार, विजय कुमार, रमेश चन्द्र, उमेश चन्द्र मालवीय, भोलानाथ आदि लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।





Post a Comment

Blogger